Ratlam News: होटलों में करते थे काम... ट्रेन में करते थे चोरी, ऐसे मिला सुराग
पुलिस के अनुसार इंदौर के एक परिवार के साथ ट्र्रेन में चोरी की वारदात हुई थी। इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो उसके आधार पर हरियाणा और आगरा निवासी दो युवकों से पूछताछ की गई। दोनों युवकों ने ट्रेन में पर्स चोरी करना स्वीकार कर लिया।
Publish Date: Sun, 14 Jul 2024 08:44:36 AM (IST)
Updated Date: Sun, 14 Jul 2024 08:44:36 AM (IST)
HighLights
- दो युवकों ने ट्रेन में इंदौर के परिवार का सामान चुराया था।
- जीआरपी और आरपीएफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा।
- पुलिस के अनुसार दोनों का पूर्व में आपराधिक रिकाॅर्ड भी है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। ट्रेन में चोरी करने के मामले में जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों युवक हरियाणा व दिल्ली में होटलों में काम करते थे। इंदौर के एक परिवार का सामान आरोपितों ने ट्रेन में चोरी किया था। दोनों आरोपितों से चोरी की गई नकदी, जेवर व मोबाइल बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार इंदौर के गोयल नगर निवासी 56 वर्षीय सुनील पुत्र रामजीलाल शर्मा 29 जून को ट्रेन 20958 नई दिल्ली एक्सप्रेस के कोच एस-1 में बर्थ नंबर 50, 51, 53 पर अपने परिवार के साथ मथुरा से इंदौर की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के रतलाम से निकलने पर फरियादी की पत्नी का पर्स कोई अज्ञात व्यक्ति
चोरी कर ले गया। पर्स में सोने का मंगलसूत्र, मोबाइल व नकदी थी। घटना की शून्य की एफआईआर जीआरपी थाना इंदौर में दर्ज होने के बाद रतलाम पर अपराध धारा 379 में दर्ज किया गया।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
नौ जुलाई को रेलवे स्टेशन व शहर रतलाम में जन सहयोग द्वारा लगाये गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर संदेही 30 वर्षीय अजय पुत्र भीकाराम मीणा निवासी ग्राम खूबनगर थाना सदर करोली जिला करोली (राजस्थान) हाल मुकाम डायमंड होटल बरवाला थाना बरवाला जिला हिसार (हरियाणा) व 26 वर्षीय नंदकिशोर पुत्र रसमन सिंह राजावत निवासी ग्राम हरलालपुरा थाना बासोनी जिला आगरा (उ.प्र.) हाल मुकाम गुरूकृपा होटल हजरत निजामुद्दीन थाना सनसाईट नई दिल्ली से अपराध के संबंध में पूछताछ की गई।
दोनों आरोपितों ने लेडीज पर्स चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद आरोपितों से चोरी किया गया लेडीज पर्स, एक सोने का मंगलसूत्र व मोबाइल बरामद किया गया। दोनों आरोपितों का पूर्व में आपराधिक रिकाॅर्ड भी है। आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी रश्मि पाटीदार, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह, शाहीन बेगम, आरक्षक होमेन्द्र शर्मा, आरपीएफ स्पेशल टीम के एएसआइ हरिनारायण चौधरी, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र चौधरी की भूमिका रही।