Ratlam Railway News: रतलाम, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर बुधवार रात एक बच्ची हादसे का शिकार हाेने से बच गई। चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक बच्ची कोच से गिरने लगी तो मौके पर मौजूद रिजर्व फोर्स के हेड कांस्टेबल ने उसे वापस कोच में धकेल दिया। इससे बच्ची की जान बच गई। घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।
मध्यप्रदेश के रतलाम में 11 वर्षीय जारा ने किया चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास, पैर फिसलने से गिरी। हेड कांस्टेबल ने दाैड़कर बच्ची काे वापस काेच में धकेलकर बचाई जान। pic.twitter.com/NOT9F9lpRz
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 19, 2022
बुधवार रात करीब 8:15 बजे ट्रेन नंबर 12962 प्लेटफार्म नंबर चार से रवाना हुई थी। लाेग चलती ट्रेन में चढ़ रहे थे। चांदनी चाैक निवासी फखरुद्दीन का परिवार भी ट्रेन में चढ़ गया था, लेकिन उनकी 11 वर्षीय बच्ची जारा नीचे ही रह गई थी। जारा ने जब ट्रेन काे जाते देखा ताे वह तेजी से दाैड़ी, उधर जब ट्रेन में माैजूद स्वजनाें ने देखा ताे वह भी उसे जल्दी काेच में आने की बाेलने लगे। जब जारा ने चढ़ती ट्रेन में काेच में सवार हाेने का प्रयास किया ताे अचानक उसका पैर फिसल गया और वह काेच व प्लेटफार्म के हिस्से में गिरने लगी। प्लेटफार्म पर खड़े यात्री भी बच्ची को गिरता देख बचाने के लिए दौड़े। इस दौरान कार्यालय की डाक जमा कर वापस आ रहे रिजर्व फोर्स के हेड कांस्टेबल प्रमोद पाटिल ने जारा को जब कोच से गिरता देखा ताे वह तुंरत बच्ची काे बचाने के लिए दाैड़ पड़ा। हेड कांस्टेबल ने काेच से बाहर गिरी बच्ची काे उठाकर वापस कोच में धकेल दिया। इससे बच्ची गिरने से बच गई और हादसा टल गया। कांस्टेबल की सजगता व सतर्कता की सभी ने सराहना की। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। रेल प्रशासन ने भी इसकी सराहना की है। यदि समय रहते हेड कांस्टेबल ने एक्शन नहीं लिया होता तो अप्रिय घटना घट सकती थी। पहले भी ऐसे मामलों में रेलकर्मियों, आरपीएफ व जीआरपी जवानों की सक्रियता से हादसों को रोका जा सका है।