Ratlam Railway Station: रतलाम(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पांच पर एक महिला यात्री गलत ट्रेन में सवार हो गई। ट्रेन चलने पर इसका अहसास होने पर महिला ने घबराहट में चलती ट्रेन से ही प्लेटफार्म पर छलांग लगा दी। प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान ने महिला को संभाला व मदद की। इससे कुछ देर में ही महिला को होश आ गया।
गुरुवार को ट्रेन क्रमांक 22655 के निर्धारित ठहराव पश्चात 65 वर्षीय महिला यात्री सागरबाई पुत्री रामलाल निवासी गुलाब बाई कालोनी, नागदा जंक्शन ट्रेन में सवार हुई। ट्रेन रवाना होने पर घबराकर धीमी गति से चलती गाड़ी से प्लेटफार्म पर कूद गई एवं बेहोश हो गई। इस दौरान ड्यूटी कांस्टेबल मनोज अकोदिया द्वारा दौड़ कर वृद्ध महिला यात्री को संभाला व अन्य यात्री की मदद से अपने हाथों में उठाकर प्लेटफार्म पर स्थित बेंच पर लेटाने के बाद पानी आदि पिलाया।
रतलाम रेलवे स्टेशन पर गलत ट्रेन में सवार हुई महिला, घबराकर चलती गाड़ी से कूदी https://t.co/Str1WN4cam#Ratlam #MadhyaPradesh #MPNews #Naidunia pic.twitter.com/Hl4Z9dNe1g
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 24, 2022
होश में आने महिला यात्री ने पैरों में थोड़ी चोट लगना व अन्य कोई परेशानी नहीं होना बताया। ड्यूटी कांस्टेबल अकोदिया ने अपनी सतर्कता से वृद्ध महिला यात्री की सहायता की गई, जिसकी सराहना की जा रही है।
रतलाम में छात्र से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार
रतलाम(नईदुनिया प्रतिनिधि)। दिलबहार चौराहे पर एक 17 वर्षीय छात्र से मोबाइल लूटकर ले जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है।स्टेशन रोड थाना पुलिस के अनुसार 19 दिसंबर की शाम सात बजे झाबुआ जिले के कल्याणपुरा निवासी छात्र सूरज पुत्र जगला अमलियार से दिलबहार चौराहे पर बाइक पर आए तीन युवक मोबाइल छीनकर ले गए थे। सूरज नीमच के डिकेन में छात्रावास में रहकर पढ़ाई रहा है। वह अपने साथियों के साथ डिकेन से रतलाम होकर झाबुआ जा रहा था। ट्रेन लेट होने पर वह परमल खरीदने दिलबहार चौराहे पर पहुंचा। इस दौरान मोबाइल पर बात करते समय बाइक सवार तीन लूटेरे मोबाइल ले गए। जांच में पुलिस ने 19 वर्षीय मनीष पुत्र दिनेश मईड़ा निवासी छोटी सरवन व उसके साथी 20 वर्षीय रमेश पुत्र मांगीलाल चरपोटा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों बदनवार से आए अपने साथी श्रीपाल उर्फ ठाकुर को लेने रतलाम आए थे। शुक्रवार को दोनों आरोपितों को कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।