Ratlam Station: ब्लाक के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित
रतलाम समाचार, रतलाम रेल मंडल, रतलाम रेलवे स्टेशन, रेलवे ब्लाक, मध्य रेलवे कोटा मंडल, रतलाम–चंदेरिया खंड, चंदेरिया स्टेशन
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 03 Apr 2023 08:32:21 PM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Apr 2023 08:32:21 PM (IST)

रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के चंदेरिया-बस्सी बेरीसाल खंड में ट्रैक से संबंधित विभिन्न कार्य तथा रतलाम–चंदेरिया खंड के चंदेरिया स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लाक के कारण प्रभावित होगी।
यमुना ब्रिज से 4 अप्रैल को चलने वाली 19818 यमुना ब्रिज–रतलाम एक्सप्रेस कोटा स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट होगी तथा कोटा से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
रतलाम से 5 अप्रैल को चलने वाली 19327 रतलाम–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। उदयपुर सिटी से 6 अप्रैल को चलने वाली 19328 उदयपुर सिटी–रतलाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। रतलाम से 6 अप्रैल को चलने वाली 19817 रतलाम–आगरा फोर्ट एक्सप्रेस कोटा से शार्ट आर्जिनेट होगी तथा रतलाम से कोटा के मध्य निरस्त रहेगी।
कोटा से 5 अप्रैल को चलने वाली 05833 कोटा–मंदसौर स्पेशल पैसेंजर निरस्त रहेगी। मंदसौर से 06 अप्रैल को चलने वाली 05835 मंदसौर–उदयपुर सिटी स्पेशल पैसेंजर निरस्त रहेगी। उदयपुर सिटी से 06 अप्रैल को चलने वाली 05836 उदयपुर सिटी–मंदसौर स्पेशल पैसेंजर निरस्त रहेगी।
मंदसौर से 06 अप्रैल को चलने वाली 05834 मंदसौर–कोटा स्पेशल पैसेंजर निरस्त रहेगी। रतलाम से 05 अप्रैल को चलने वाली 19345 रतलाम भीलवाड़ा एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा के मध्य निरस्त रहेगी। भीलवाड़ा से 06 अप्रैल को चलने वाली 19346 भीलवाड़ा रतलाम एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ स्टेशन से चलेगी तथा भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।
फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी कोच की सुविधा
रतलाम। रेल मंडल के रतलाम से आरंभ होने वाली 11125/11126 रतलाम–ग्वालियर–रतलाम एक्सप्रेस व 21125/21126 रतलाम–भिंड–रतलाम एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से एक फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी कोच की सुविधा रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस परिवर्तन के बाद 11125/11126 रतलाम–ग्वालियर–रतलाम एक्सप्रेस व 21125/21126 रतलाम–भिंड–रतलाम एक्सप्रेस एक फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, आठ स्लीपर, छह सामान्य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी।