रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मुंबई के मानपाड़ा (डोंबिवली पूर्व) थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर ले जा रहे युवक को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रतलाम में ट्रेन में पकड़ लिया। उसे रेलवे राजकीय पुलिस (जीआरपी) को सौंपा गया है। साथ ही डोंबिवली पुलिस को भी सूचना दी गई है। वहां से पुलिस दल आकर किशोरी व युवक को अपने साथ ले जाएगा।
जानकारी के अनुसार मानपाड़ा थाना प्रभारी पीसी वंजारेने आरपीएफ निरीक्षण एमआर अंसारी को रविवार सुबह फोन पर सूचना दी थी कि आरोपित 20 वर्षीय अभिषेक चौहान निवासी ग्राम सुल्तानपुर जिला जोनपुर (यूपी) हालमुकाम कल्याण (महाराष्ट्र) 13 जुलाई 2022 को डोबिंवली क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी को अपने साथ ले गया है। अभिषेक के खिलाफ किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर भादंवि की धारा 363 के तहत अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही दोनों के फोटो भी मोबाइल फोन पर वाट्सएप से भेजे गए। बताया गया कि अभिषेक किशोरी को हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22653) से लेकर यूपी की तरफ जा रहा है। कुछ देर बाद ट्रेन रतलाम स्टेशन पहुंचने वाली है। सूचना पर निरीक्षक अंसारी ने एसआइ विजयसिंह मीणा, एएसआइ सुरेंद्रसिंह, प्रधान आरक्षक बंटीकुमार शर्मा, अविश्रांत वानखेड़े, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, अमितकुमार चौहान व महिला आरक्षक प्रीति को साथ लिया व प्लेटफार्म क्रमांक पांच पर पहुंचे। दोपहर 1.35 बजे ट्रेन आने पर दल ने ट्रेन के हर डिब्बे में दोनों को तलाश किया तो वे पीछे वाले सामान्य कोच में मिले। युवक व किशोरी को ट्रेन से उतारकर आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया। पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि वह किशोरी को उसके घर वालों की सहमति के बगैर अपने साथ भगा कर ले जा रहा था। मामला अपहरण व पुलिस अनुसंधान का होने से आरपीएफ ने दोनों को जीआरपी को सौंप दिया।