रतलाम। रेल मंडल से होकर संचालित की जा रही आठ जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जा रही है। 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में चार जून से तथा 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में छह जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 20971 उदयपुर सिटी-शालिमार एक्सप्रेस में चार जून से तथा 20972 शालिमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में पांच जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 12996 उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में दो जून से तथा 12995 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में तीन जून से थर्ड एसी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे। 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस में छह जून से तथा 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में नौ जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 12991/12992 उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में एक जून से सेकंड सीटिंग के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे। 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस में छह जून से तथा 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस में नौ जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में एक जून से तथा 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में चार जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 12465 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में दो जून से तथा 12466 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में तीन जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
0000
नौ जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से लगेंगे अतिरिक्त कोच
रतलाम। रेल मंडल से होकर संचालित की जा रही नौ जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जा रही है। 14116 प्रयागराज-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में एक से 30 जून तक व 14115 डा. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस में दो जून से एक जूलाई तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में पांच जून से 11 जुलाई तक तथा 22196 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस में सात जून से 13 जुलाई तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस में दो से 30 जून तक तथा 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस में चार जून से दो जुलाई तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस में दो से 30 जून तक तथा 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस में पांच जून से तीन जुलाई तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 21126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस में चार जून से दो जुलाई तक तथा 21125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस में तीन जून से एक जुलाई तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में सात व 14 जून को तथा 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में नौ व 16 जून को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 22969 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस में दो से 30 जून तक तथा 22970 वाराणसी-ओखा एक्सप्रेस में चार जून से दो जुलाई तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 12941 भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस में सात से 28 जून तक तथा 12942 आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस में नौ से 30 जून तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 19343 इंदौर-भंडारकुंड एक्सप्रेस में एक से 30 जून तक तथा 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस में दो जून से एक जुलाई तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
0000