
रतलाम। रेल मंडल से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना खंड में मकरोनिया स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य प्रस्तावित होने के कारण प्रभावित होंगी। 11703 रीवा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस रीवा से तीन, पांच व सात अप्रैल को चलने वाली वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदारामनगर चलेगी। 11704 डा. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस डा. आंबेडकर नगर से चार, छह व आठ अप्रैल को चलने वाली वाया संत हिरदारामनगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी चलेगी। 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस जबलपुर से चार व आठ अप्रैल को चलने वाली वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल चलेगी। 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस सोमनाथ से चार व नौ अप्रैल को चलने वाली वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर चलेगी।
0000
एक्सप्रेस के रूप में चलेंगी दो जोड़ी ट्रेनें
रतलाम। रेल मंडल से होकर चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनें एक अप्रैल से नए नंबर के साथ एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। एक अप्रैल से 05911/05912 (नियमित 59811/59812) रतलाम-आगरा फोर्ट स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, 19817 रतलाम-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, 19818 जमुना ब्रिज-रतलाम एक्सप्रेस के रूप में क्रमशः रतलाम व यमुना ब्रिज से चलेगी। इसी प्रकार एक अप्रैल से 05831/05832 (नियमित 59831/59832) वड़ोदरा-कोटा पार्सल नए नंबर 19819/19820 वड़ोदरा-कोटा-वडोदरा एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोनिशन आदि में कोई बदलाव
नहीं किया गया है।
0000
स्पेशल किराये के साथ चलेगी हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट ट्रेन
रतलाम। रेल मंडल से होकर 07115/07116 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए तथा उन्हें सुविधा देने के लिए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है।
07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस एक अप्रैल से 24 जून तक हैदराबाद से प्रति शुक्रवार रात 8ः20 बजे चलकर उज्जैन (शाम 4ः55/5ः00), रतलाम (7ः00/7ः15), चित्तौड़गढ़ (11ः05/11ः15) होते हुए रविवार सुबह 5ः25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 07116 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल
एक्सप्रेस तीन अप्रैल से 26 जून तक जयपुर से प्रति रविवार दोपहर 3ः20 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ (रात 8ः40/8ः50), रतलाम (12ः20/12ः35) व उज्जैन (2ः25/2ः30) होते हुए मंगलवार रात एक बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मूदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मल्कापुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, दस स्लीपर व दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
0000