रतलाम। शहर में गुरूवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद निचली बस्तियों के हाल जानने के लिए महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल शिव नगर सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचे। लोगों की परेशानियों की जानकारी मोबाइल पर और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पटेल तक पहुंची थी।
पटेल को अपने बीच पाकर क्षेत्रवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि जैसे आज हमारे हाल जानने समय पर आए हो, वैसे ही महापौर बनने के बाद भी आना। पटेल ने रहवासियों को आश्वस्त किया कि वे हमेशा शहरवासियों के हर सुख-दुख और परेशानी के समय सदैव साथ रहेंगे। शिव नगर के बाद आस-पास के अन्य क्षेत्रों में भी आमजन की समस्याएं सुनी और समाधान कराने का आश्वासन दिया।
गोपाल गोशाला उद्यान में पौधारोपण करेंगे महापौर व पार्षद प्रत्याशी
भाजपा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर एक जुलाई को प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। रतलाम में विधायक चेतन्य काश्यप के आतिथ्य में सुबह नौ बजे गोपाल गौशाला उद्यान में महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के साथ सभी 49 वार्डों के प्रत्याशी पौधारोपण करेंगे। जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण करेंगे। मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भोपाल से वर्चुअल संबोधित करेंगे। इसका सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर होगा। इस अवसर पर सभी को ग्रीन शहर-क्लीन शहर का संकल्प दिलवाएंगे।
पंचायत चुनाव में वोट देने की बात पर पुत्र ने की मारपीट
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर विवाद होने लगे हैं। बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम छोटिया बावड़ी में वोट देने की बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। इस दौरान पुत्र ने पिता के साथ लकड़ी से मारपीट की। पुलिस ने आरोपित पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय बापू कटारा पुत्र कमजी कटारा निवासी ग्राम छोटिया बावड़ी अपने घर के आंगन में बैठा, तभी आरोपित पुत्र मुकेश कटारा ने वोट देने की बात पर विवाद कर मारपीट की। बापू कटारा ने बताया कि जब वे घर के आंगन में बैठे हुए थे, तभी उनका पुत्र मुकेश कटारा आया व कहने लगा कि वोट किसको दोंगे। समय आने पर बताएंगे, ऐसा कहने पर मुकेश गाली गलौच करने लगा व लाठी से मारपीट की। पुत्रवधू लालीबाई ने आकर बीच-बचाव किया। आरोपित मुकेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।