रतलाम। जिला प्रशासन तथा रोजगार कार्यालय द्वारा मेगा जाब फेयर आइटीआइ परिसर सैलाना रोड पर आयोजित किया जाएगा। 22 फरवरी को होने वाले आयोजन में 25 से 30 निजी क्षेत्र की कंपनियां हिस्सा लेंगी। कंपनियां विभिन्ना पदों पर भर्ती करेंगे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मेगा जाब फेयर के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। जाब फेयर में कंपनियों द्वारा कंप्यूटर एवं मशीन आपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्समैन, वर्कर, हेल्पर, सुपरवाइजर, मार्केटिंग, सिक्योरिटी गार्ड, ट्रेनी अपरेंटिस, मैनेजर, प्रापर्टी एसोसिएट, एडवाइजर, रिलेशनशिप आफीसर, एजेंट्स, टेक्नीशियन, अकाउंटेंट जैसे कई पदों पर भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांचवी से लेकर स्नातक की रहेगी। आयु 18 से 40 वर्ष तक के मध्य होना चाहिए। आइटीआइ प्राचार्य यूपी अहिरवार ने बताया कि मदरसन सुमी, ग्रो वर्ल्ड बायोटेक, नवशक्ति बायोकाप, नवभारत फर्टिलाइजर, बाईजूस, मैग्मा एंडरसन बैंक, जस्ट डायल, एनआइआइटी होम फर्स्ट फाइनेंस, एलएनटी एहमदाबाद, एसआईएस सिक्योरिटी नीमच, टाइगर सिक्योरिटी, जीआर इंडस्ट्री, मेटल पावर, नीरज फूड्स, केलांस साफ्टवेयर, माही सेल्स, रैपिड आरओ सिस्टम, प्रथम सेल्स, टाटा प्ले, भारती एक्सा, एसेंसिव एजुकेयर, एसआइसी, पटेल मोटर्स रतलाम, पगारिया ग्लोबल मार्केटिंग आलोट, सरदार पटेल इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंस जावरा आदि कंपनियां जाब फेयर में शामिल होंगी। इच्छुक आवेदक 22 फरवरी को प्रातः 10ः30 से शाम चार बजे तक शासकीय आइटीआइ सैलाना रोड रतलाम पर अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
00000
पोषण पखवाड़े की गतिविधियां देखी
रतलाम। महिला बाल विकास विभाग के अपर संचालक आरपी रमनवाल ने गत दिवस जिले का दौरा कर आंगनबाड़ी केंद्र व परियोजना कार्यालय, जिला कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके साथ ही जिले में 28 फरवरी तक की अवधि के लिए संचालित किए जा रहे सघन पोषण पखवाड़े की विभिन्ना गतिविधियों का अवलोकन भी किया। अपर संचालक ने 17 फरवरी को जिला महिला बाल विकास कार्यालय में परियोजना अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पोषण पखवाड़ा अभियान, एडाप्शन आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी आदि योजनाओं की समीक्षा की। पीएम मातृ वंदना में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने, द्वितीय तथा तृतीय किस्त की पेंडेंसी का निराकरण करने, पात्र महिलाओं को समय सीमा में लाभान्वित करने, करेक्शन क्यू का निराकरण करने, पात्र प्रथम प्रसूता गर्भवती महिला को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 18 फरवरी को रतलाम शहर के आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां हितग्राहियों को प्राप्त होने वाले पोषण आहार की गुणवत्ता देखी गई और सही पाई गई।