रतलाम। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेल पटरियों के जोड़ में दो रुपये का सिक्का फंसाकर सिग्नल फेल करने के मामले में आरोपित रेलकर्मी (ट्रेकमैन) रामराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया। रेलवे न्यायालय में उसने अपना अपराध स्वीकार किया। न्यायालय ने उस पर दो हजार रुपये का जुर्माना किया।
आरपीएफ के अनुसार पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी की दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर पलसोड़ा-मकड़ावन रेलवे स्टेशन के समीप कोई व्यक्ति रेलवे के सिग्नलों को प्रभावित कर रहा है। इस कारण ट्रेनों के आवागमन में विलंब हो रहा है। किसी ने 30 मई 2022 को भी स्टेशन के पास किलोमीटर नंबर 26/21-23 के मध्य ग्लूड ज्वाइंट में दो रुपये का सिक्का फंसाकर ट्रैक फेल किया था।
नागदा के आरपीएफ दल ने जांच की तो पाया कि पलसोड़ा-मकड़ावन स्टेशन क्षेत्र में तैनात आरोपित ट्रैकमैन रामराज मीणा ने सिक्का फंसाने का अपराध किया है। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मीणा ने बताया कि सिक्का उसने ही फंसाया था। नागदा पोस्ट पर रेलवे एक्ट की धारा 174 (सी) में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद आठ मई को रेलवे न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे दंडित किया गया। आरपीएफ निरीक्षक एमआर अंसारी ने बताया कि उसका घर रेलवे स्टेशन के सामने है। उसने मजा लेने के लिए सिक्का फंसाया था, ताकि सिग्नल फेल होने पर रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचे।
दुकान से आठ मोबाइल, एसेसरीज व रुपये ले गए चोर
- दो ताले तोड़कर की वारदात, दो युवक सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर आए दिन सूने मकानों, दुकानों व अन्य स्थानों पर वारदात कर रहे हैं। बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात चोरों ने न्यू बाजना बस स्टैंड पर मोबाइल फोन की दुकान में दो ताले तोड़कर वारदात की। चोर वहां से साठ हजार रुपये कीमत के आठ मोबाइल, एसेसरीज व गल्ले से रुपये चुराकर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में दो युवक कैद हुए, तस्वीर धुंधली होने से उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान के प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार कल्याण नगर निवासी दीपक राठौर ने बताया कि वे बुधवार रात करीब साढ़े दस बज दुकान बंद करके घर गए थे। रात में चोर शटर के दोनों ताले तोड़कर दुकान में घुसे और आठ एनड्रांइड मोबाइल फोन, तीन ब्लू टूथ एयर फोन, पांच पैन ड्राइव व अन्य एसेसरीज, गल्ले में रखे 12 हजार रुपये चुराकर ले गए। चोर ताले भी साथ ले गए। वे गुरुवार सुबह करीब सवा दस बजे दुकान पर पहुंचे तो ताले नहीं दिखे। शटर खोलने पर दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था।
सूचना मिलने पर दीनदयाल थाना से पुलिसकर्मी दुकान पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने आसपास स्थित दुकानों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। राठौर की दुकान के सामने स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दो युवक राठौर की दुकान के शटर के पास खड़े हुए व आते-जाते कैद हुए हैं। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।