रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सुप्रीम कोर्ट कमेटी आन रोड सेफ्टी की बैठक सोमवार को कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर एमएल आर्य, जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े, कमेटी से जुड़े अन्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री एमपीआरडीसी आदि उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के हाईवे के ब्लैक स्पाट पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला परिवहन अधिकारी एक्शन प्लान प्रस्तुत करें। एमपीआरडीसी के अधिकारी मूले को निर्देशित किया गया कि जिले के सातरूंडा चौराहे पर सुधार के लिए जंक्शन चौराहा डिजाइन अगली बैठक में प्रस्तुत की जाए। इसके अलावा यातायात, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को भी सात दिन में उनसे संबंधित कार्ययोजना तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने एमपीआरडीसी अधिकारी मूले द्वारा कार्य में ढीला ढाला रवैया अपनाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही अगली बैठक में ठेकेदार को भी साथ में लाने के लिए निर्देशित किया गया।
भारी पड़ेगी पेंशनरों की उपेक्षा
रतलाम। जिला पेंशनर्स समाज की मासिक बैठक न्यू रोड स्थित गुजराती समाज स्कूल में आरएस केसरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही पेंशनरों की उपेक्षा पर रोष जताया गया। आगामी चुनावों में शासन को पेंशनरों की उपेक्षा का नुकसान उठाना पड़ेगा। सुभाष पुरोहित, पन्नाालाल सोलंकी, पुरुषोत्तम शर्मा, सुरेंद्र छाजेड़ ने भी विचार रखे। बालचंद सैनी, एमएल वसुनिया, नंदकिशोर मंडवारिया, बीएस बटवाल आदि उपस्थित थे। आभार बहादुरसिंह ने माना।
0000
किशनलाल व विवेक का अभिनंदन
रतलाम। रिटायर्ड रेलवेमेन एसोसिएशन की जोनल वार्षिक महासभा गुजरात के आणंद में हुई। इसमें रतलाम से किशनलाल गोसर और विवेक शर्मा ने भाग लिया। जोन लेवल पर विवेक शर्मा और आल इंडिया लेवल पर किशनलाल गोसर का मनोनयन किया गया। रतलाम आगमन पर दोनों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष विष्णुप्रसाद चंदनानी, इकबाल अहमद, सुभाष कावड़े, कन्हैयालाल, आरसी पाल, एचपी बैरागी आदि उपस्थित रहे।