रतलाम। पश्चिम रेलवे द्वारा छह जोड़ी ट्रेनों को वड़ोदरा की बजाय छायापुरी होकर चलाने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें वड़ोदरा नहीं जाएगी। इससे वड़ोदरा स्टेशन पर इंजन के रिवर्सल और कंजेशन में लगने वाले समय की बचत होगी। इन ट्रेनों के कुछ स्टेशनों के आगमन- प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री ुुु.ीहूेैअि.ैहगैचहचिैन.र्यप.ैह पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
22829 भुज-शालीमार सप्ताहिक एक्सप्रेस भुज स्टेशन से दोपहर 3ः05 बजे रवाना होकर 3ः45 बजे आदिपुर, 4ः05 बजे गांधीधाम, 4ः57 बजे भचाऊ, 5ः22 बजे सामाख्याली, 6ः52 बजे धांगध्रा, 9ः25 बजे अहमदाबाद, 10ः43 बजे आणंद तथा 11ः30 बजे छायापुरी पहुंचकर शालीमार के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन वर्तमान में संचालित नहीं है। पुनः शुरू होने पर उपरोक्त समय एवं ठहराव के साथ चलेगी। 15635 ओखा-गुवाहाटी सप्ताहिक एक्सप्रेस 25 मार्च से विरमगाम स्टेशन पर रात 8ः00 बजे, अहमदाबाद 9ः25 बजे, नड़ियाद 10ः29 बजे तथा 11ः30 बजे छायापुरी स्टेशन पर पहुंचकर गुवाहाटी के लिए प्रस्थान करेगी। 15667 गांधीधाम-कामाख्या सप्ताहिक एक्सप्रेस 26 मार्च से विरमगाम स्टेशन पर रात 8ः00 बजे, अहमदाबाद 9ः25 बजे तथा 10ः30 बजे छायापुरी स्टेशन पर पहुंचकर कामाख्या के लिए प्रस्थान करेगी।
12941 भावनगर-आसनसोल सप्ताहिक एक्सप्रेस 29 मार्च से नड़ियाद स्टेशन पर रात 12ः10 बजे तथा 1ः07 बजे छायापुरी पहुंचकर आसनसोल के लिए प्रस्थान करेगी। 22969 ओखा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 मार्च से आणंद स्टेशन पर रात 12ः30 बजे तथा छायापुरी स्टेशन पर 1ः07 बजे पहुंचकर वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी। 12937 गांधीधाम-हावड़ा सप्ताहिक एक्सप्रेस 26 मार्च से छायापुरी स्टेशन पर रात 1ः07 बजे पहुंचकर हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। 12942 आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस 24 मार्च से रात 2ः15 बजे छायापुरी स्टेशन, 3ः13 बजे नड़ियाद तथा 4ः30 बजे अहमदाबाद पहुंचकर भावनगर के लिए प्रस्थान करेगी। अहमदाबाद से भावनगर के बीच इस ट्रेन के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस छायापुरी सुबह 4ः38 बजे, आणंद 5ः28 बजे, अहमदाबाद 7ः45 बजे, धांगध्रा 10ः03 बजे, सामाख्याली 11ः55 बजे, भचाऊ 12ः13 बजे, गांधीधाम 12ः55 बजे, आदिपुर 1ः27 बजे तथा 2ः45 बजे भुज पहुंचेगी। यह ट्रेन वर्तमान में संचालित नहीं है। पुनः शुरू होने पर उपरोक्त समय एवं ठहराव के साथ चलेगी। 12938 हावड़ा-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 मार्च से छायापुरी स्टेशन सुबह 6ः50 बजे तथा अहमदाबाद स्टेशन 9ः05 बजे पहुंचकर गांधीधाम के लिए प्रस्थान करेगी।
अहमदाबाद तथा गांधीधाम के बीच इस ट्रेन के ठहराव एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 15636 गुवाहाटी-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 मार्च से छायापुरी स्टेशन पर सुबह 11ः35 बजे, नड़ियाद 12ः26 बजे तथा 1ः50 बजे अहमदाबाद पहुंचकर ओखा के लिए प्रस्थान करेगी। अहमदाबाद तथा ओखा के बीच इस ट्रेन के ठहराव एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 30 मार्च से छायापुरी स्टेशन पर सुबह 11ः35 बजे तथा 1ः50 बजे अहमदाबाद पहुंचकर गांधीधाम के लिए प्रस्थान करेगी। अहमदाबाद तथा गांधीधाम के बीच इस ट्रेन के ठहराव एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 22970 वाराणसी-ओखा एक्सप्रेस छायापुरी स्टेशन पर शाम 7ः56 बजे, आणंद 8ः41 बजे तथा 10ः20 बजे अहमदाबाद पहुंचकर ओखा के लिए प्रस्थान करेगी। अहमदाबाद तथा ओखा के बीच इस ट्रेन के ठहराव एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
0000
मार्च में पहली बार बिजली मांग 18 फीसद बढ़ी
- जिले में 61 लाख यूनिट की दैनिक आपूर्ति
रतलाम। मालवा और निमाड़ में मार्च माह में पहली बार बिजली की भारी मांग की स्थिति है। मार्च के 21 दिनों में दैनिक 8.80 करोड़ यूनिट से ज्यादा की आपूर्ति रही है। मार्च में अब तक 186 करोड़ यूनिट की आपूर्ति हो चुकी है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि घरेलू, गैर घरेलू, औद्योगिक सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की ओर से बिजली मांग व्यापक बनी हुई है। इसी के मद्देनजर कंपनी क्षेत्र में बिजली मांग ज्यादा है। तोमर ने बताया कि 21 मार्च को बिजली की कुल 8.80 करोड़ यूनिट की आपूर्ति की गई है। इस वर्ष मार्च के 21 दिनों में कुल 186 करोड यूनिट की आपूर्ति हुई है, वहीं गत वर्ष मार्च के 21 दिनों में कुल 157 करोड़ 10 लाख यूनिट की आपूर्ति हुई थी। इस तरह 18 फीसद बिजली आपूर्ति ज्यादा हुई है। रतलाम जिले में 24 घंटे में 61 लाख और मार्च के 21 दिनों में 13.61 करोड़ यूनिट की आपूर्ति हुई है। तोमर ने बताया माह के दौरान कंपनी क्षेत्र के इंदौर, धार, उज्जैन, रतलाम, देवास, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर, शाजापुर, देवास जिलों में बिजली की मांग में वृद्धि दर्ज हुई। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया का आपूर्ति पर्यवेक्षण के लिए कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता और उपभोक्ता संतुष्टि के लिए मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य नोडल अधिकारी के रूप में दायित्व निर्वहन कर रहे हैं।