रतलाम। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंडल से होकर संचालित की जा रही आठ जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जा रही है।
20473 दिल्ली सरायरोहिल्ला-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 30 जून तक तथा 20474 उदयपुर सिटी-दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव
से 01 जुलाई तक स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे। 19666 उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 30 जून तक तथा 19665 खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 02 जुलाई तक एक थर्ड एसी, एक स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे। 20971 उदयपुर सिटी-शालिमार एक्सप्रेस में 04 से 25 जून तक तथा 20972 शालिमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 12991/12992 उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 30 जून तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे। 12996 अजमेर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 30 जून तक तथा 12995 बांद्रा टर्मिनस अजमेर एक्सप्रेस में 01 जुलाई तक थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 30 जून तक तथा 19712 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 01 जुलाई तक थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 30 जून तक तथा 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में 04 जून से 03 जुलाई तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे। 12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 01 जुलाई तक तथा 12466 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 02 जुलाई तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।
0000
ब्लाक के कारण दो ट्रेनें प्रभावित
रतलाम। रेल मंडल के रतलाम-नीमच खंड में रेलवे ट्रैक मरम्मत के लिए जून के प्रत्येक रविवार को पांच घंटे का ब्लाक लेना प्रस्तावित है। इस प्रस्तावित ब्लाक के कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेनें प्रभावित होगी। यमुना ब्रिज से 04, 11, 18, 25 जून को चलने वाली 19818 यमुना ब्रिज-रतलाम एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ स्टेशन तक आएगी तथा चित्तौड़गढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी। रतलाम से 05, 12, 19, 26 जून को चलने वाली 19327 रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ से चलेगी तथा रतलाम से चित्तौड़गढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।
0000