रतलाम। रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर चलने वाली 02199/02200 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन स्पेशल किराये के साथ किया जा रहा है। इसके फेरों में पुनः विस्तारित किया गया है।
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 31 मार्च तक निर्धारित था, जिसे विस्तारित कर 29 सितंबर तक तथा 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल एक्सप्रेस का अंतिम फेरा दो अप्रैल तक निर्धारित था, जिसे विस्तारित कर एक अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। विस्तारित ट्रेन की बुकिंग 19 मार्च से आरंभ होगी। विस्तारित ट्रेन में सामान्य श्रेणी के कोच अनारक्षित रूप में चलेगी तथा इसमें
सेकंड क्लास के मेल/एक्सप्रेस का किराया लगेगा। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
0000
हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन के चार फेरों का संचालन
रतलाम। होली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होते हुए 07115/07116 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन के चार फेरों का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। 07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 18 व 25 मार्च को हैदराबाद से रात 8ः20 बजे चलकर उज्जैन (शाम 4ः55/5ः00), रतलाम (7ः00/7ः15), चित्तौड़गढ़ (11ः05/11ः15) होते हुए रविवार सुबह 5ः25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 07116 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 20 व 27 मार्च को जयपुर से दोपहर 3ः20 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ (रात 8ः40/8ः50), रतलाम (12ः20/12ः35), उज्जैन (2ः25/2ः30) होते हुए मंगलवार रात एक बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मल्कापुर, खंडवा, इटरासी, भोपाल, रतलाम, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, दस स्लीपर व दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
0000