रतलाम। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी (नान टेक्नीकल पापुलर कैटेगरी) द्वितीय चरण के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में विभिन्ना शहरों में परीक्षा केंद्रों तक जाने/आने में परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है।
09422 अहमदाबाद-इंदौर स्पेशल ट्रेन 14 जून को अहमदाबाद से सुबह 8ः40 बजे चलकर दाहोद (दोपहर 12ः27/12ः29), रतलाम (2ः15/2ः20) व उज्जैन (शाम 4ः20/4ः25) होते हुए मंगलवार शाम 6ः30 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 09421 इंदौर-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 17 जून को इंदौर से रात 11ः30 बजे चलकर उज्जैन (12ः40/12ः45), रतलाम (2ः25/2ः30) व दाहोद (3ः56/3ः58) होते हुए शनिवार सुबह 08.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर, सेकंड सीटिंग एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आनंद, गोधरा, दाहोद, रतलाम व उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
02194 रीवा-राजकोट स्पेशल एक्सप्रेस रीवा से 10 जून को रात 10ः40 बजे चलकर (सुबह 10ः14/10ः16) शुजालपुर, (12ः00/12ः05) उज्जैन,(1ः08/1ः10) नागदा व (1ः50/2ः00) रतलाम होते हुए रविवार को रात 12ः45 बजे राजकोट पहुंचेगी। 02193 राजकोट-रीवा स्पेशल एक्सप्रेस 12 जून को राजकोट से रात 11ः05 बजे चलकर रतलाम (8ः25/8ः35), नागदा (9ः35/9ः37), उज्जैन (10ः40/10ः45) व शुजालपुर (12ः15/12ः17) होते हुए सोमवार रात 11ः25 बजे रीवा पहुंचेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवाड़ा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर व वाकानेर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
0000
2.1 डिग्री बढ़ा दिन का तापमान
रतलाम। जिले में तापमान में घट-बढ़ का सिलसिला जारी है। तापमान में वृद्धि से आमजन हलाकान हो रहे हैं। दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। इससे आमजन को राहत नहीं मिल पा रही है। दिनभर सूरज के तल्ख तेवर लोगों को परेशान कर रहे हैं।
जून माह की शुरुआत से भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार को दिनभर सूरज के तेवर उग्र बने रहे। भीषण गर्मी से बचाव के लिए लोगों को तरह-तरह के जतन करना पड़े। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सुबह की आर्द्रता 65 प्रतिशत व शाम की 27 प्रतिशत रही, जो गुरुवार को क्रमशः 63 व 33 प्रतिशत थी।
एक नजर तापमान की चाल पर
तारीख अधिकतम न्यूनतम
10 जून 42.6 28.2
09 जून 40.5 28.0
08 जून 40.2 28.2
07 जून 40.2 28.6
06 जून 41.2 28.0
05 जून 43.2 28.5
04 जून 43.0 28.2
0000