रतलाम। रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया खंड के बलिया-सहतवार स्टेशनों के मध्य प्रस्तावित नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण प्रभावित होंगी। डा. आंबेडकर नगर से 10 मार्च को चलने वाली 19305 डा. आंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। कामाख्या से 13 मार्च को चलने वाली 19306 कामाख्या-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। दरभंगा से 12, 14, 16 मार्च को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस वाया छपरा-भटनी-मऊ चलेगी। अहमदाबाद से 09, 11, 13, 16 मार्च को चलने वाली 19165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस वाया मऊ-भटनी-छपरा चलेगी।
0000
नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए 12 ट्रेनें निरस्त
रतलाम। रेल मंडल के चित्तौड़गढ़-नीमच खंड में चल रहे दोहरीकरण कार्य के तहत जावद रोड व बिसलवासकलां स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए 12 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इंदौर से 12 व 13 मार्च को चलने वाली 19329 इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। उदयपुर से 13 व 14 मार्च को चलने वाली 19330 उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। कोटा से 11 से 13 मार्च तक चलने वाली 05833 कोटा-मंदसौर स्पेशल निरस्त रहेगी। मंदसौर से 12 से 14 मार्च तक निरस्त चलने वाली 05835 मंदसौर-उदयपुर स्पेशल रहेगी। उदयपुर से 12 से 14 मार्च तक चलने वाली 05836 उदयपुर-मंदसौर स्पेशल निरस्त रहेगी। मंदसौर से 12 से 14 मार्च तक चलने वाली 05834 मंदसौर-कोटा स्पेशल निरस्त रहेगी। जोधपुर से 12 से 14 मार्च तक चलने वाली 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इंदौर से 12 से 14 मार्च तक चलने वाली 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इंदौर से 12 मार्च को चलने वाली 19333 इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बीकानेर से 13 मार्च को चलने वाली 19334 बीकानेर इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बांद्रा टर्मिनस से 12 मार्च को चलने वाली 22901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। उदयपुर से 13 मार्च को चलने वाली 22902 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
0000
तरणताल खोलने में जुटा नगर निगम
रतलाम। राजीव गांधी सिविक सेंटर स्थित तरणताल को नगर निगम जल्द ही आम लोगों के उपयोग के लिए खोल देगा। निगम के अमले ने विधायक चेतन्य काश्यप के निर्देश पर तरणताल खोलने की तैयारियां शुरू कर दी है। काश्यप से इस संबंध में क्रीड़ा भारती व जिला तैराकी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पहल करने का आग्रह किया था। काश्यप ने नगर निगम को तत्काल तरणताल खोलने के निर्देश दिए थे। नगर निगम ने इस पर तरणताल की सफाई व जल संग्रहण की कार्यवाही आरंभ की। प्रतिनिधि मंडल में क्रीड़ा भारती सचिव व जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अनुज शर्मा, जिला तैराकी संघ सचिव व प्रशिक्षक राजा राठौड़, हुसैन इंदौरी, रवि पंवार शामिल थे।
0000