- शहर में क्षेत्रवार स्थान तय होंगे, 14 मई तक बाजार बैठक वसूली भी नहीं होगी
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में सड़क किनारे फल-सब्जी विक्रय पर रोक लगाने के बाद अब प्रशासन क्षेत्रवार स्थान तय करने पर काम कर रहा है। शुक्रवार शाम को छत्रीपुल स्थित माईजी का मठ के पास की शासकीय जमीन पर भी सब्जी मंडी संचालित करने के लिए जेसीबी से जमीन समतल कराई गई। हालांकि मठ के महाराज ने हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इस पर आपत्ति जताई है।
पूर्व में तय चार स्थानों में से त्रिवेणी के समीप कल्याण नगर क्षेत्र में सब्जी विक्रय की व्यवस्था बेहतर कर दी गई है। शेष तीन स्थान सैलाना रोड ब्रिज के नीचे, जवाहर नगर ग्रिड के पास व साक्षी पेट्रोल पंप के सामने शनिवार को इंतजाम किए जाएंगे।
मालूम हो कि पांच मई से शहर में सड़कों पर सब्जी विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया है। शहर के विस्तार के मान से स्थान बढ़ाने की मांग आने के बाद माईजी का मठ के पास तीन बीघा शासकीय जमीन चि-ति कर वहां सब्जी विक्रय के लिए जरुरी सुविधाओं को लेकर तहसीलदार अनिता चौकोटिया के साथ नगर निगम का अमला जेसीबी लेकर पहुंचा। जमीन समतलीकरण का काम रात नौ बजे तक चलता रहा। इधर मठ के महंत अशोक पुरी जी ने जमीन शासकीय होने पर जानकारी अधूरी होने की बात कहते हुए सब्जी मंडी लगाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश से यह जमीन मंदिर के नाम पर दर्ज हुई है। इसकी प्रति भी प्रशासकीय अधिकारियों को दी गई। व्यवस्थापक के तौर पर रिकार्ड में कलेक्टर का नाम दर्ज है, लेकिन जमीन का उपयोग मंडी के लिए नहीं किया जा सकता।
कल्याण नगर में विवाद करने वालों पर निगम की सख्ती
गुरुवार को कल्याण नगर में विक्रेताओं को चार बाय चार मीटर के ब्लाक बनाकर स्थान दिया गया था। पहले दिन शहर के कम व ग्रामीण क्षेत्र के सब्जी विक्रेता ज्यादा पहुंचे थे। शुक्रवार को शहर के विक्रेताओं ने स्थान रोकने के लिए अपने खाली ठेले खड़े कर दिए, लेकिन सब्जी नहीं बेची। त्रिपोलिया गेट क्षेत्र में फल विक्रेताओं को भी कल्याण नगर जाने से रोका गया। इसके पीछ मंशा यह थी कि फल व सब्जी नहीं बिकने से किल्लत होने पर पुराने स्थान पर विक्रय अनुमति मिल जाएगी। इस बात की जानकारी निगम अमले को मिली तो सहायक राजस्व निरीक्षक सुनील कपूर, पवन सोलंकी, विनायक कल्याणे आदि ने चीता फोर्स को साथ लेकर खाली खड़े ठेले जब्त कर निगम के वाहन से पांजरा पोल भिजवा दिए। एक सब्जी विक्रेता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की, लेकिन उसके द्वारा निगम अमले को नाम नहीं बताने से कार्रवाई नहीं हो पाई।
कांग्रेस ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, स्थान बढ़ाने की मांग
फल और सब्जी विक्रेताओं ने शुक्रवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया एवं प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष यास्मीन शेरानी के नेतृत्व में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि नई व्यवस्था से गरीब सब्जी-फल विक्रेताओं के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। त्रिवेणी व अन्य स्थानों के बजाय ऐसे मार्ग जहां आवागमन कम है, वहां व्यवस्था की जाए। फल विक्रेताओं ने रामगढ़, ईदगाह रोड, आंबेडकर सर्कल आदि स्थान सुझाए।
शासकीय जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नायब तहसीलदार, आरआइ, पटवारी का आठ सदस्यीय दल गठित करके की गई है। शासकीय रिकार्ड के मान से ही ीनियमानुसार कार्रवाई की गई है। - अनिता चोकोटिया, तहसीलदार, रतलाम शहर