रतलाम। रेल मंडल द्वारा कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोम के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना में मंडल के सभी टिकट निरीक्षकों, पर्यवेक्षकों व टिकट जांच से संबंधित कर्मचारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि स्टेशन परिसर या ट्रेन में जो भी व्यक्ति बिना मास्क का मिलेगा, उससे 500 रुपये तक जुर्माना वसूल किया जाए। इस निर्देश को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए अगले छह महीनों तक या अगली सूचना तक जारी रखा जाएगा। यात्रियों को सूचित करने के लिए स्टेशनों पर उदघोष सिस्टम के माध्यम से लगातार इसकी उदघोषणा करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। टिकट परीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि भारतीय रेलवे नियम 2012 के तहत रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म या ट्रेन में मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपये तक जुर्माना किया जा सकता है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन करने का अनुरोध किया है। ।
13 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच की सुविधा
रतलाम। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर चलने वाली व मंडल के इंदौर/रतलाम से आरंभ होने वाली कुल 13 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है। 20473 दिल्ली सरायरोहिल्ला-उदयपुर एक्सप्रेस में 31 जनवरी तक तथा 20474 उदयपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस में एक फरवरी तक तत्काल प्रभाव से एक फर्स्ट एसी, चार स्लीपर श्रेणी के अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में 31 जनवरी तक तथा 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस में दो फरवरी तक तत्काल प्रभाव से दो थर्ड एसी, दो स्लीपर श्रेणी के अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। 19615 उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस में 31 जनवरी तक तथा 19616 कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में तीन फरवरी तक तत्काल प्रभाव से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में 29 जनवरी तक तथा 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस में 31 जनवरी तक तत्काल प्रभाव से थर्ड एसी के दो अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस में 29 जनवरी तक तथा 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में 30 जनवरी तक तत्काल प्रभाव से स्लीपर, सामान्य श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। 12991/12992 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में 31 जनवरी तक तत्काल प्रभाव से सामान्य श्रेणी के पांच अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस में 31 जनवरी तक तथा 19609 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस में तीन फरवरी तक तत्काल प्रभाव से सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में 31 जनवरी तक तथा 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में एक फरवरी तक तत्काल प्रभाव से स्लीपर, सामान्य श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। 12466 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 31 जनवरी तक तथा 12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में 31 जनवरी तक तत्काल प्रभाव से सामान्य श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में दो फरवरी तक तथा 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में तीन फरवरी तक तत्काल प्रभाव से सामान्य श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस में 31 जनवरी तक तथा 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस में छह जनवरी से तीन फरवरी तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। 21126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस में पांच जनवरी से दो फरवरी तक तथा 21125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस में चार जनवरी से एक फरवरी तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। 14116 प्रयागराज-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में 31 जनवरी तक तथा 14115 डा. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस में दो फरवरी तक तत्काल प्रभाव से थर्ड एसी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।