रतलाम। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से होकर अहमदाबाद-पटना के बीच विशेष किराये पर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के 14 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से सुबह 9ः10 बजे प्रस्थान कर रतलाम जंक्शन (दोपहर 2ः40/3ः00) होते हुए अगले दिन मंगलवार रात नौ बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद से 16 मई से 27 जून तक चलेगी। इसी तरह 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से प्रत्येक मंगलवार को रात 11ः45 बजे प्रस्थान कर रतलाम जंक्शन (सुबह 6ः15/6ः25) होते हुए गुरुवार सुबह 11ः20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना से 18 मई से 29 जून तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नड़ियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी के दो, थर्ड एसी के चार, स्लीपर के दस एवं सामान्य श्रेणी के चार कोच रहेंगे। अहमदाबाद से 06 से 27 जून तक तथा पटना से 07 से 28 जून तक चलने वाली इस ट्रेन में सेकंड एसी के दो, थर्ड एसी के छह, स्लीपर के आठ और सामान्य श्रेणी के चार कोच रहेंगे। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री ुुु.ीहूेैअि.ैहगैचहचिैन.र्यप.ैह पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
ब्लाक के कारण प्रभावित होंगी ट्रेनें
रतलाम। रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें मध्य रेलवे सोलापुर मंडल के दौंड यार्ड में रोड अंडरब्रिज निर्माण कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लाक के कारण प्रभावित होगी। 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस इंदौर से 12 से 28 मई तक चलने वाली पुणे स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा पुणे से दौंड के मध्य निरस्त रहेगी। 22194 ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस ग्वालियर से 14 मई को चलने वाली पुणे स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा पुणे से दौंड के मध्य निरस्त रहेगी। 22943 दौंड इंदौर एक्सप्रेस दौंड से 13 से 29 मई तक चलने वाली पुणे स्टेशन से चलेगी तथा तथा दौंड से पुणे के मध्य निरस्त रहेगी। 22193 दौंड-ग्वालियर एक्सप्रेस दौंड से 15 मई को चलने वाली पुणे स्टेशन से चलेगी तथा तथा दौंड से पुणे के मध्य निरस्त रहेगी।