रतलाम(नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद अब ट्रेनों का परिचालन सामान्य किया जा रहा है। पूर्व में नियमित ट्रेनों को बंद कर स्पेशल ट्रेनों को ही सप्ताह में तीन से चार दिन चलाया जा रहा था। अब रतलाम मंडल से होकर परिचालित चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को प्रतिदिन चलाया जाएगा। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय से संबंधित जानकारी के लिए यात्री ुुु.ीहूेैअि.ैहगैचहचिैन.र्यप.ैह पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
ये ट्रेनें अब प्रतिदिन चलेगी
02961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 26 जून तथा 02962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 27 जून से सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलेगी। 02919 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल एक्सप्रेस 01 जुलाई तथा 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 03 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी। 02955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 26 जून तथा 02956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 27 जून से प्रतिदिन चलेगी। 09329 इंदौर-उदयपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस 28 जून एवं 09330 उदयपुर सिटी-इंदौर स्पेशल 29 जून से प्रतिदिन चलेगी।
मंडल में छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार
- ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी स्पेशल 25 जून को व 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 28 जून को भी चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल 21, 22, 24, 26, 28 एवं 29 जून को व 09050 समस्तीपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल 23, 24, 26, 28, 30 जून एवं 01 जुलाई को भी चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल 25 जून को व ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 28 जून को भी चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल 23 एवं 30 जून को व 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 26 जून एवं 03 जुलाई को भी चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09099 बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल 22 एवं 29 जून को व 09100 मऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 24 जून एवं 01 जुलाई को भी चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल 23 एवं 30 जून को व 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल 26 जून एवं 03 जुलाई को भी चलेगी।
कंफर्म टिकट पर ही यात्रा
ट्रेन नंबर 09049 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 19 जून से तथा ट्रेन नंबर 09005, 09099, 09117, 09177 एवं 09521 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 20 जून से नामित यात्री आरक्षण केंद्रों और आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त विशेष ट्रेनें पूर्णतः आरक्षित व विशेष किराये के साथ परिचालित होंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।