रतलाम। मंडल के तहत 09303/09304 डा. आंबेडकरनगर-कामाख्या-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। इसके आगमन/प्रस्थान समय में भी परिवर्तन किया गया है। 09303 डा. आंबेडकरनगर-कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस 23 व 30 अप्रैल को डा. आंबेडकरनगर से दोपहर 12ः45 बजे चलकर इंदौर (दोपहर 1ः50/1ः55), देवास (2ः26/2ः28), उज्जैेन (3ः20/3ः35) व शुजालपुर (4ः57/4ः59) होते हुए रविवार दोपहर 2ः45 बजे कामाख्या पहुंचेगी। इसी प्रकार 09304 कामाख्या-डा. आंबेडकरनगर स्पेशल एक्सप्रेस 26 अप्रैल व तीन मई को कामाख्या से सुबह 5ः35 बजे चलकर शुजालपुर (रात 12ः05/12ः07 बुधवार), उज्जैन (2ः00/2ः20), देवास (2ः50/2ः52) व इंदौर (4ः40/4ः45 बुधवार) होते हुए प्रति बुधवार को सुबह 5ः30 बजे डा. आंबेडकरनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, बरौनी, खगड़िया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाई गुड़ी, अलीपुरद्वार जंक्शन व न्यू बोंगाई गांव स्टोशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, पंद्रह स्लीपर व पांच सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होते हुए 09467/09468 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पोशल ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। 09467 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस 25 अप्रैल को अहमदाबाद से रात 11ः15 बजे चलकर रतलाम (सुबह 6ः00/6ः05 सोमवार) होते हुए मंगलवार को 10ः50 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 09468 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 27 अप्रैल दानापुर से दोपहर 1ः50 बजे चलकर रतलाम (शाम 7ः50/7ः55 बुधवार) होते हुए गुरुवार रात 2ः30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नड़ियाड, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर जंक्शन, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फारुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्ताुनपुर, जौनपुर सिटी, वारानसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में दस थर्ड एसी और दस स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।
बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
09073/09074 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। 09073 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 21 अप्रैल से बांद्रा टर्मिनस से शाम 7ः25 बजे चलकर रतलाम (सुबह 5ः25/5ः35 गुरुवार) होते हुए शुक्रवार सुबह 6ः05 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 09074 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 23 अप्रैल को गोरखपुर से शाम 4ः10 बजे चलकर रतलाम (शाम 4ः50/4ः55 शनिवार) होते हुए रविवार सुबह 5ः10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ सिटी, बाराबंकी, एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी कम थर्ड एसी, सत्रह स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह व मंडुआडीह-दादर स्पेशल ट्रेन
09089 मुंबई सेंट्रल मंडुआडीह और 09090 मंडुआडीह-दादर स्पेशल ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। 09089 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह स्पेशल एक्सप्रेस 21 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल से 10ः30 बजे रतलाम (सुबह 7ः10/7ः15 गुरुवार) होते हुए शुक्रवार को सुबह आठ बजे मंडुआडीह स्टेशन पहुंचेगी। 09090 मंडुआडीह-दादर स्पेंशल एक्सप्रेस 23 अप्रैल को मंडुआडीह से शाम पांच बजे चलकर रतलाम (शाम 5ः55/6ः00 शनिवार) होते हुए रविवार को सुबह 4ः30 बजे दादर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई, भदोई स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में दो सेकंड एसी, आठ थर्ड एसी व चार स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।