रतलाम। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंडल से चलने वाली व मंडल से होकर गुजरने वाली 20 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में सात अप्रैल से 26 मई तक तथा 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस में आठ अप्रैल से 27 मई तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस में एक अप्रैल से 31 मई तक तथा 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस में तीन अप्रैल से दो जून तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 12913 इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस में तीन अप्रैल से 29 मई तक तथा 12914 नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस में चार अप्रैल से 30 जून तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 22941 इंदौर-ऊधमपुर एक्सप्रेस में चार अप्रैल से 30 मई तक तथा 22942 ऊधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस में छह अप्रैल से एक जून तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त लगेगा।
19305 डा. आंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस में सात अप्रैल से 26 मई तक तथा 19306 कामाख्या-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में 10 अप्रैल से 29 मई तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त लगेगा। 12923 डा. आंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस में पांच अप्रैल से 31 मई तक तथा 12924 नागपुर-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में छह अप्रैल से एक जून तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त लगेगा। 22917 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस में छह अप्रैल से 25 मई तक तथा 22918 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में सात अप्रैल से 26 मई तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त लगेगा। 20921 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस में दो अप्रैल से 28 मई तक तथा 20922 लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में तीन अप्रैल से 29 मई तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त लगेगा। 22933 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस में चार अप्रैल से 30 मई तक तथा 22934 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में पांच अप्रैल से 31 मई तक थर्ड एसी का एक
अतिरिक्त कोच लगेगा।
12247 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में एक अप्रैल से तथा 12248 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में दो अप्रैल से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगेगा। 12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस में तीन अप्रैल से दो जून तक तथा 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस में चार अप्रैल से तीन जून तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 12919 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस में एक अप्रैल से 31 मई तक तथा 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में तीन अप्रैल से दो जून तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस में एक अप्रैल से 31 मई तक तथा 22943 दौंड-इंदौर एक्सप्रेस में दो अप्रैल से एक जून तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में एक अप्रैल से 29 मई तक तथा 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में चार अप्रैल से एक जून तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस में दो अप्रैल से 31 मई तक तथा 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में पांच अप्रैल से तीन जून तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में चार अप्रैल से 30 मई तक तथा 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में पांच अप्रैल से 31 मई तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में एक अप्रैल से 27 मई तक तथा 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस में तीन अप्रैल से 29 मई तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 22969 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस में सात अप्रैल से 26 मई तक तथा 22970 वाराणसी-ओखा एक्सप्रेस में नौ अप्रैल से 28 मई तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 12941 भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस में पांच अप्रैल से 31 मई तक तथा 12942 आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस में सात अप्रैल से दो जून तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 19343 इंदौर-भंडारकुंड एक्सप्रेस में एक अप्रैल से 31 मई तक तथा 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस में दो अप्रैल से एक जून तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।