रतलाम। यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 20973/20974 अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर सुपरफास्ट हमसफर ट्रेन का संचालन अजमेर से 18 दिसंबर और रामेश्वरम से 21 दिसंबर से पुनः आरंभ किया जा रहा है।
20973 अजमेर-रामेश्वरम साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 दिसंबर से अजमेर से प्रत्येक शनिवार को रात 8ः10 बजे रवाना होकर चित्तौड़गढ़ (11ः15/11ः20), नीमच (12ः18/12ः20), मंदसौर (1ः10/1ः12), रतलाम (3ः15/3ः25), फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (4ः26/4ः28), लक्ष्मीबाई नगर (5ः10/5ः25), देवास (5ः56/5ः58) व मक्सी (6ः50/6ः52) होते हुए प्रति सोमवार को रात नौ बजे रामेश्वरम पहुंचेगी। इसी प्रकार 20974 रामेश्वरम-अजमेर साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को रात 10ः30 बजे रामेश्वरम से रवाना होकर मक्सी (11ः38/11ः40), देवास (12ः13/12ः15), लक्ष्मीबाई नगर (1ः15/1ः30), फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (2ः15/2ः17), रतलाम (3ः45/3ः50), मंदसौर (4ः56/4ः58), नीमच (5ः56/5ः58) व चित्तौड़गढ़ (7ः30/7ः35) होते हुए प्रति गुरुवार रात 11ः05 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहबाद चंद्रावतीगंज, लक्ष्मीबाई नगर, देवास, मक्सी, भोपाल, इटारसी, बैतूल, नागपुर, चंद्रपुर, बल्लारशाह, बारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडुर, चेन्नाई एग्मोर, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम्, अलुवा, त्रिचुरापल्ली व मनमाधुरी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में थर्ड एसी के सोलह व स्लीपर का एक कोच रहेगा।
चार ट्रेनें निरस्त, दो का मार्ग बदला
रतलाम। रेल मंडल से चलने वाली तथा विभिन्ना स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल सिंगल लाइन सेक्शन पर नंदखास-मोठ-एरच रोड-परौना स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण निरस्त रहेंगी और कुछ ट्रेनें झांसी-ग्वालियर-भिंड-ईटावा- कानपुर सेंट्रल के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलाई जाएंगी।
09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस 17 दिसंबर को अहमदाबाद से चलने वाली निरस्त रहेगी। 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस दरभंगा से 20 दिसंबर को चलने वाली निरस्त रहेगी। 20414 इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस इंदौर से 22 दिसंबर को चलने वाली निरस्त रहेगी। 20413 वाराणसी-इंदौर महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाराणसी से 21 दिसंबर को चलने वाली निरस्त रहेगी।
16 दिसंबर को गांधीनगर से चलने वाली 22468 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस वाया झांसी-ग्वालियर-भिंड-ईटावा-कानपुर सेंट्रल चलेगी। 19 दिसंबर को कामाख्या से चलने वाली 19306 कामाख्या-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस वाया झांसी-ग्वालियर-भिंड-ईटावा-कानपुर सेंट्रल चलेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा आरंभ करने से पहले ट्रेनों की स्थिति अवश्य चेक करें।