रतलाम(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेन में वेटिंग या आरएसी पर सफर करने वाले यात्रियों को कोच में खाली सीट की जानकारी लेने अब टीटीई से बार-बार संपर्क नहीं करना पड़ेगा। सीट खाली होने की जानकारी आरक्षण चार्ट की बजाए टैब में होगी, जिसे टीटीई ट्रेन में ड्यूटी के दौरान लेकर चलेगा। अगले सप्ताह तक रतलाम मंडल में यह सुविधा मिलने लगेगी।
दरअसल रेलवे ने आरक्षण चार्ट की जगह टीटीई को एचएचटी यानि हैंड हैंडल टर्मिनल देने की शुरुआत की है। रेलवे के कुछ जोन में इससे काम शुरू हो गया है। रतलाम से गुजरने वाली राजधानी, दुरंतों एक्सप्रेस में करीब दो सप्ताह पहले ही एचएचटी से काम किया जा रहा है। रतलाम मंडल के लिए 174 एचएचटी मिल चुकी है। इन्हें चलाने का प्रशिक्षण टीटीई को दिया जाएगा। मंडल में अधिकांश ट्रेनों का संचालन इंदौर से होता है, ऐसे में वहां पर ज्यादा एचएचटी दी जाएगी।
सीट देने में गड़बड़ी की तो मुख्यालय पर मिल जाएगी जानकारी
अभी तक कोच में तैनात टीटीई को ड्यूटी आने के बाद आरक्षण चार्ट दिया जाता है, जिसकी मदद से वह कोच के यात्रियों की जानकारी से लेकर सीटों को आंकलन करते हैं। कई बार चार्ट में हेरफेर कर किसी भी यात्री को सीट अलाट कर दी जाती है। इसकी जानकारी कई बार आरक्षण चार्ट में भी दर्ज नहीं की जाती।
एचएचटी में दर्ज जानकारी रेलवे कंट्रोल में बैठे कर्मचारी से लेकर रेलवे अधिकारियों को भी होगी। टीटीई यदि सीट देने में किसी तरह की गड़बड़ी करता है तो इसकी खबर अधिकारियों को इंटरनेट के माध्यम से मिल जाएगी।
यात्रियों को होगी सुविधा
एचएचटी पर गाड़ी के सभी चार्ट आनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे। न तो टीटीई को चार्ट लेने जाना पड़ेगा और न ही किसी को गाड़ी पर चार्ट पहुंचाना पड़ेगा। करंट चार्ट भी टीटीई को आनलाइन ही मिलेगा।
इसके अतिरिक्त गाड़ी पर किराये की गणना के लिए भी एचएचटी सहायक होगा। वेटिंग लिस्ट के साथ-साथ कैंसल मोड पर गए यात्रियों की भी जानकारी एचएचटी के माध्यम से उपलब्ध रहेगी। यात्री की अनुपस्थिति में आगामी स्टेशन पर खाली सीटों की सूचना मिलने से यह सीटें दोबारा बुक की जा सकेगी।
रतलाम मंडल के टीटीई को एचएचटी मशीनें अगले सप्ताह तक दे दी जाएगी। इसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। खेमराज मीणा, पीआरओ, रेल मंडल रतलाम
ब्लाक के कारण पांच ट्रेनें प्रभावित
रतलाम। रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर संचालित की जाने वाली कुछ ट्रेनें उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अकबरपुर-काठेरी-गोसाईंगज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लाक के कारण प्रभावित होगी। गुवाहाटी से 25 जुलाई व 01 अगस्त को चलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी। ओखा से 29 जुलाई को चलने वाली 15635 ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस वाया लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी चलेगी। कामाख्या से 27 जुलाई व 03 अगस्त को चलने वाली 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी। कामाख्या से 30 जुलाई को चलने वाली 15667 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस वाया लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी चलेगी। इंदौर से 30 जुलाई को चलने वाली 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद चलेगी।
एक ट्रेन निरस्त, दो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर संचालित होने वाली कुछ ट्रेने अहमदाबाद मंडल के थान स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य के लिए ब्लाक के कारण प्रभावित होगी। वेरावल से 27 जुलाई को चलने वाली 19319 वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। कामाख्या से 27 जुलाई को चलने वाली 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस वाया विरमगाम-ध्रांगध्रा-मलिया मियाना चलेगी। गांधीधाम से 30 जुलाई को चलने वाली 15667 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस वाया मलिया मियाना-ध्रांगध्रा-विरमगाम चलेगी। जबलपुर से 29 जुलाई को चलने वाली 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद से सोमनाथ के मध्य निरस्त रहेगी। सोमनाथ से 30 जुलाई को चलने वाली 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन से चलेगी तथा सोमनाथ से अहमदाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।