रतलाम। अधिक ब्याज वसूलने के मामले में दीपक उर्फ दीपू टांक के खिलाफ पुलिस ने दो और प्रकरण दर्ज किए हैं। इसमें जमीन के गिरवीनामे की बजाए बेचाननामा लिखाकर धोखाधड़ी करने का भी मामला शामिल है।
नामली थाने पर 38 वर्षीय सरदारसिंह पुत्र भेरूसिंह राजपूत निवासी ग्राम रिंगनिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 अप्रैल 2018 से आज तक दीपक पुत्र प्रकाश टांक निवासी टाटानगर रतलाम ने पांच लाख रुपये के बदले आठ लाख रुपये ब्याज के तौर पर वसूल लिए। बदले में ब्लैंक चेक, मकान के दस्तावेज रख अवैध रूप से आठ लाख रुपये की और मांग की। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दीपक के खिलाफ भादवि की धारा 384, 506, 3/4 मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है।
इसी तरह डीडी नगर थाने पर मदनलाल पुत्र रामचंद्र राठौर निवासी दीनदयाल नगर ने पुलिस को बताया कि जरूरत पड़ने पर आरोपित से 10 लाख रुपये उधार लिए थे। बदले में आरोपित दीपक ने मकान गिरवीनामे की जगह बेचाननामा लिखवा लिया और मेरे व मेरी बेटी के चार-चार ब्लैंक चेक भी, प्रामेसरी नोट लेकर रख लिए। इसके बाद प्रतिमाह तीन प्रतिशत के मान से बलपूर्वक ब्याज के रूपये वसूलना चाहे व धोखाधड़ी की। डीडी नगर थाना पुलिस ने दीपक के खिलाफ भादवि की धारा 384, 385, 420, 506, 3/4 मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है।
घर में घुसकर मारपीट
रतलाम। सरवन थाना क्षेत्र में घर में घुसकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार दिनेश पुत्र कमजी पारगी निवासी ग्राम मातर अपनी बहन के ग्रााम पाटड़ी स्थित घर पर था। 30 मार्च को शाम पांच बजे आरोपित मोहन पुत्र जीवला निनामा, परतु पुत्र वालिया ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। आरोपितों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 506,452, 341, 34 में प्रकरण दर्ज किया है।