पश्चिम रेलवे जीएम आज से मंडल के दो दिवसीय दौरे पर
रतलाम। पश्चिम रेलवे महाप्रबं;घळर्-ऊि्झ।क आलोक कंसल बु;घळर्-ऊि्झ।वार सुबह रतलाम आएंगे। वे दो दिन के
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 11 Aug 2021 12:25:46 AM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Aug 2021 12:25:46 AM (IST)

रतलाम। पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आलोक कंसल बुधवार सुबह रतलाम आएंगे। वे दो दिन के दौरे में मंडल में रेल योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही विंडो निरीक्षण भी करेंगे।
तय कार्यक्रम में जीएम कंसल मुंबई से मंगलवार रात ट्रेन से रवाना होकर बुधवार सुबह 7ः45 बजे रतलाम पहुंचेंगे। यहां सेल्फ प्रोफेड इंस्पेक्शन यान (एसपीआइसी) का उदघाटन करने के बाद डीजल शेड का निरीक्षण करेंगे। जीएम डीआरएम व अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। शाम 5ः40 बजे एसपीआइसी से रतलाम-पालिया सेक्शन में विंडो निरीक्षण के लिए रवाना होंगे। पालिया पहुंचने के बाद 12 अगस्त की सुबह 9ः15 बजे विशेष ट्रेन से महू-कालाकुंड सेक्शन के विंडो निरीक्षण के लिए रवाना होंगे। 11.25 बजे कालाकुंड पहुंचने के बाद निर्माण अधिकारियों के साथ खंडवा-महू गेज परिवर्तन कार्य की प्रगति व समीक्षा के बाद दोपहर 3ः30 बजे महू पहुंचकर इंदौर के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे। जीएम कंसल इंदौर से अवंतिका एक्सप्रेस स्पेशल से वापस मुंबई के लिए रवाना होंगे।
दो ट्रेनें निरस्त
रतलाम। पूर्व तटवर्ती रेलवे में इंटरलाकिंग कार्य के कारण मंडल की दो ट्रेनें निरस्त रहेंगी। पूर्व तटवर्ती रेलवे के जुजोमुरा-चारमल-रेराखोल स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण इंदौर से 10 व 17 अगस्त को चलने वाली 09371 इंदौर-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसी प्रकार पुरी से 12 व 19 अगस्त को चलने वाली 09372 पुरी-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।