रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देशभर में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने सभी को चिंतित कर दिया है। संक्रमण से बचाव के लिए कई लोगों ने घरों से निकलने बंद कर दिया है। केवल जरूरी कामों के चलते ही लोग आवाजाही कर रहे हैं। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों की संख्या का काफी घट गई है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों में यात्रियों की कम उपलब्धता के कारण निरस्त/शार्ट टर्मिनेट/मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में विभिन्ना शहरों में लाकडाउन के कारण रतलाम-फतेहाबाद-लक्ष्मीबाईनगर खंड में चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की काफी कम उपलब्धता के कारण इस खंड पर चलने वाली ट्रेनों को निरस्त/शार्ट टर्मिनेट/मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- गाड़ी संख्या 09389/09347 डा. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल 20 मई तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 09390/09348 रतलाम-डा. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल 24 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 09345 रतलाम-भीलवाड़ा डेमू स्पेशल 20 मई तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 09346 भीलवाड़ा-रतलाम स्पेशल डेमू 24 अप्रैल से 21 मई तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 09337/09338 इंदौर-दिल्ली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 मई तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 09333/09334 इंदौर-बीकानेर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 20 मई तक निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेट ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 01125 रतलाम-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस रतलाम से 24 अप्रैल से 21 मई 2021 तक इंदौर स्टेशन से चलेगी और रतलाम से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ग्वालियर से 20 मई 2021 तक चलने वाली इंदौर स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट होगी और इंदौर से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 02125 रतलाम-भिंड स्पेशल एक्सप्रेस रतलाम से 24 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाली इंदौर स्टेशन से चलेगी और रतलाम से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 02126 भिंड-रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस भिंड से 20 मई तक चलने वाली इंदौर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और इंदौर से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 04802 इंदौर-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस इंदौर से 24 अप्रैल से 20 मई 2021 तक चलने वाली वाया उज्जैन-नागदा-रतलाम चलेगी।
- गाड़ी संख्या 04801 जोधपुर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस जोधपुर से 20 मई 2021 तक चलने वाली वाया रतलाम-नागदा-उज्जैन चलेगी।