रीवा में अवैध वसूली का वीडियो वायरल, ट्रक ड्राइवर ने RTO कर्मी को खिड़की पर लटकाकर कई KM तक दौड़ाया
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा के हनुमना बॉर्डर पर आरटीओ विभाग की कथित अवैध वसूली के खिलाफ एक ट्रक ड्राइवर का गुस्सा इस कदर फूटा कि उसने वसूली करने वा ...और पढ़ें
Publish Date: Sun, 21 Dec 2025 03:03:11 PM (IST)Updated Date: Sun, 21 Dec 2025 03:03:11 PM (IST)
ट्रक ड्राइवर ने आरटीओ कर्मी को खिड़की पर लटकाकर कई KM तक दौड़ायाHighLights
- ट्रक ड्राइवर ने आरटीओ कर्मी को खिड़की पर लटकाकर दौड़ाया ट्रक
- अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
- आरटीओ कर्मी नाके पर अवैध वसूली के नाम पर परेशान किया जा रहा था
नईदुनिया प्रतिनिधि, रीवा। हनुमना बॉर्डर पर आरटीओ विभाग की कथित अवैध वसूली के खिलाफ एक ट्रक ड्राइवर का गुस्सा इस कदर फूटा कि उसने वसूली करने वाले व्यक्ति को ट्रक से लटकाकर कई किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ाई। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में शख्स ट्रक की खिड़की पर लटककर जान की भीख मांगता और पैर पड़ता नजर आ रहा है, जबकि ड्राइवर उसे रीवा तक ले जाने की बात कह रहा है।
ट्रक ड्राइवर ने आरटीओ कर्मी को खिड़की पर लटकाकर दौड़ाया ट्रक
ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि आरटीओ कर्मी नाके पर अवैध वसूली के नाम पर लगातार परेशान किया जा रहा था। वीडियो सामने आने के बाद आरटीओ विभाग और मऊगंज जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। परंतु ट्रक में बैठे ड्राइवर और खलासी स्पष्ट रूप से यह बोल रहे हैं कि तुम्हें मऊगंज से रीवा तक ले जाएंगे।
इंटरनेट मीडिया में वीडियो सामने आया है मामले की जांच के लिए आरटीओ रीवा को लिखा गया है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। संजय जैन कलेक्टर मऊगंज।