नईदुनिया रीवा/सिंगरौली (Singrauli News)। सिंगरौली में थाना प्रभारी कक्ष में नगर निगम अधिकारी और पार्षद के मौजूदगी में इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी वर्दी फाड़ कर जमीन में फेंक रहा है। यह वीडियो गत फरवरी 2024 का बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेकर संबंधित एएसआई ऊपर कार्रवाई करते हुए एक एग्रीमेंट रोक दिया था। 7 महीने बाद यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस भाजपा और पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं ।
वीडियो में दिख रहा है कि थाना प्रभारी नगर निगम के पार्षद नगर निगम के अधिकारी सहित कई लोग बैठे हुए हैं। इसी दौरान वार्ड 44 भाजपा पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता से बातचीत होती है। एएसआई विनोद मिश्रा वही पर वर्दी फाड़ देते हैं। हालांकि इसकी शिकायत पार्षद पति एस पी निवेदिता गुप्ता से की। एसपी ने एएसआई एक एग्रीमेंट रोक दिया था, लेकिन पार्षद पति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सिंगरौली नगर निगम वार्ड क्रमांक 44 से जुड़ा है जहां एएसआई विनोद मिश्रा के घर के सामने नाली का है। एक नाली एएसआई विनोद मिश्रा के घर से पहले ही निकली है इसके बावजूद दो बार नगर निगम के द्वारा नाली खुदवा कर छोड़ दिया। नाली नहीं बनने की स्थिति में एएसआई ने नाली पाट दी थी।
पार्षद पति ने इसको लेकर थाना प्रभारी कक्ष में नगर निगम के अधिकारी पार्षद पार्षद पति,एएसआई और उनकी पत्नी भी थी। इसी दौरान पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता ने विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवा लेने की धमकी दी।तभी एएसआई ने वर्दी उतार कर वहीं पर फेंक दी।जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में अब वायरल हो रहा है।
वार्ड क्रमांक 44 की पार्षद गौरी गुप्ता है। उनके पति अर्जुन दास गुप्ता हर कार्यों में इंटरफेयर करते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस अब इस मामले में हमलावर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया कि सत्ता की हनक है एवं भाजपा के पार्षद की धमक देखिए एक वर्दी धारी को अपनी वर्दी फाड़नी पड़ गई।
अपराध अनियंत्रित है अपराधी बेखौफ है और पुलिस नहीं लाचार तो कहीं दबाव में है या वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढ़न थाने का बताया जा रहा है जहां भाजपा पार्षद के दबाव से एक पुलिसकर्मी इतने परेशान हो गए कि अपनी वर्दी तक फाड़ ली यानी मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रभाव में गृह विभाग की दशा और दिशा दोनों बिगड़ चुकी है जनता को न्याय कैसे मिलेगा जब पुलिस को ही अपनी वर्दी फाड़नी पड़ रही है।
यह वीडियो आठ माह पुराना है जब मैं जॉइनिंग की थी।उसी समय संज्ञान में आया था।मैंने सीएसपी से जांच करा कर वर्दी फाड़ने के आरोप में कर्मचारी को दंड भी दे चुकी हूं । एएसआई स्वास्थ्य कारणों एवं पार्षद से जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुआ था।
निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली