Republic Day 2024: रीवा के एसएएफ मैदान में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने फहराया तिरंगा
Republic Day 2024: कलेक्टर प्रतिभा पाल बोलीं- मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में प्राथमिक उपचार की सुविधा भी मुहैया कराने के लिए कहा गया है।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 10:08:25 AM (IST)
Updated Date: Fri, 26 Jan 2024 10:12:40 AM (IST)
HighLights
- मुख्यमंत्री के संदेश का भी वाचन किया।
- स्कूली बच्चों ने अपनी कला का जौहर दिखाया।
- कार्यक्रमों के दौरान आकर्षक झांकियां निकाली गईं।
Republic Day 2024: रीवा, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के एसएएफ मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। समारोह में आकर्षक परेड के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मुख्यमंत्री के संदेश का भी वाचन किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी कला का जौहर दिखाया और आकर्षक झांकियां भी निकालीं।
![naidunia_image]()
विकास खण्ड स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष ध्वजारोहण हुआ
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष ध्वजारोहण हुआ। ऐसी नगर परिषदें जो विकासखण्ड मुख्यालय में नहीं हैं, वहां नगर परिषद के अध्यक्ष, ग्राम पंचायत में सरपंचों ने ध्वजारोहण किया।मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में प्राथमिक उपचार की सुविधा भी मुहैया कराने के लिए कहा गया है। बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद,आम नागरिक, सैन्य व असैनिक अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सभी को आमंत्रित किया गया है। जिनने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वयोवृद्ध हैं या फिर बीमार हैं, उन्हें उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()