लीड
फोटो-12-रीवा। रेलवे स्टेशन में ज्ञापन देने खडे प्रतिनिधिमंडल के लोग।
14-रीवा। महिला प्रतीक्षालय का शुभारंभ करते हुए महाप्रबंधक।
15-रीवा। गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए आरपीएफ के जवान।
16- रीवा। स्टेशन के गेट पर ध्वजारोहण करते हुए महाप्रबंधक।
पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने किया स्टेशन का निरीक्षण, ली जानकारी, दिए निर्देश
रीवा पुणे तक ट्रेन चलाने के लिए हुई चर्चा
27 वर्षो बाद स्टेशन को मिला महिला प्रतिक्षालय
रीवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रीवा रेलवे स्टेशन के विस्तार को लेकर चर्चा करते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह ने नईदुनिया से बातचीत में कहा कि यात्रियों की संख्या एवं उनकी डिमांड के हिसाब से स्टेशन का विस्तार किया जाएगा। जो भी कार्य हो रहे हैं उसको पूरा कराना और बेहतर सुविधा देना ही मुख्य उद्देश्य है और उस पर लगातार काम किया जा रहा। ट्रेनों की धुलाई के लिए वाशिंग पिट को 26 से 30 पॉइंट का बनाया जा रहा वहीं प्लेटफार्म नंबर 3 को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है। रोजगार के सवाल पर महाप्रबंधक ने कहा रेलवे में सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ उसमें भर्ती भी की जा रही जबकि अन्य क्षेत्रों में शासन स्तर से भर्ती प्रकिया नियमानुसार करने के लिए चर्चा भी की जा रही हैं। ट्रेनों को दुर्घटना से बचाने के लिए लगातार सिग्नल को और बेहतर बनाया जा रहा है एवं सूचना तंत्र को और अच्छा बनाने के लिए आधुनिक यंत्रों का उपयोग किया जा रहा है। जिससे ट्रेन में होने वाली घटनाओं को बचाया जा सके।
1 घंटे विलंब से पहुंचे महाप्रबंधक
वार्षिक निरीक्षण पर रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचे महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह निर्धारित समय से 1 घंटे विलंब से पहुंचे। उनका समय 12ः45 पर रीवा पहुंचने का था जबकि वह 1ः50 पर स्टेशन पहुंचे इस दौरान डीआरएम संजय विश्वास एवं स्टेशन प्रबंधक ने उनका स्टेशन में स्वागत किए।
ऐसे चला कार्यक्रम
लगभग 1 घंटे तक स्टेशन में रहे महाप्रबंधक ने रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा की मौजूदगी में जहां स्टेशन में नवनिर्मित सुव्यवस्थित महिला वेटिंग हॉल का उद्घाटन किए वहीं स्टेशन के गेट पर 101 फीट की ऊंचाई पर लहराने वाले राष्ट्र ध्वज को का ध्वजारोहण भी किए हालांकि इस दौरान ध्वजारोहण में टेक्निकल समस्या आई और मशीन चालू न होने के कारण लगभग 10 मिनट का समय इस दौरान लगा। आरपीएफ के जवान सलामी देने के साथ ही बैंड पर राष्ट्रगीत की धुन बजाते रहें। स्टेशन पर बनाए गए रंगीन लाइटों के बीच झरने का भी उन्होंने अवलोकन किया।
विस्फोटक विशेषज्ञ डेंजर भी रही तैनात
महाप्रबंधक के रेलवे स्टेशन पर निर्धारित दौरे को देखते हुए कटनी जंक्शन से विस्फोटक विशेषज्ञ स्मेंकर डॉग, डेंजर को लाया गया था। वह स्टेशन में घूम-घूम कर जानकारी लेती रही और उसे गाइड करने के लिए प्रभारी केके बाबरिया, विनय कुमार तिवारी उसके साथ तैनात रहें। बताया गया कि महाप्रबंधक को गार्ड ऑफ ऑनर देने सहित सुरक्षा व्यवस्था के तहत आरपीएफ के लगभग 100 अधिकारी और जवान स्टेशन में तैनात किए गए थें। जहां वे चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखे हुए थे वही सुरक्षा व्यवस्था बनाने में लगे रहें।
विभिन्न संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
स्टेशन पहुंचे महाप्रबंधक को भारतीय किसान यूनियन के किसान सुब्रत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन पत्र सौपा है जिसमें उन्होंने पांच सूत्री मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया है वहीं ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत रीवा के गोविंदगढ सीधी मार्ग पर चल रहे रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में मुआवजा एवं नौकरी की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने भी ध्यान आकृष्ट कराया। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति प्रकाश सिवनानी ने भी ज्ञापन पत्र देकर रीवा स्टेशन पर रेल सुविधाओं के विस्तार एवं रीवा मुंबई तथा इंदौर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाए जाने सहित अन्य मांगों को उठाया है। उन्होने ने बताया कि प्रदेश का महानगर इंदौर और भोपाल इंदौर ट्रेन डेली चलने से यात्रियों को सुविधा होगी तो मुंबई ट्रेन सेवा होने से व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा।
रीवा पुणे ट्रेन की हुई चर्चा
स्टेशन में निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने चर्चा के दौरान मीडिया को बताया कि रीवा मुंबई ट्रेन की मांग लंबे समय से चली आ रही और उसे महाप्रबंधक के समक्ष रखा गया जहां पुणे तक चलाए जाने के लिए बात हुई है। जिससे माना जा रहा है कि जल्द ही रीवा पुणे ट्रेन की सेवा लोगों को मिलने लगेगी।
यात्रियों ने भी उत्सव का उठाया आनंद
महाप्रबंधक के दौरे को देखते हुए रेलवे स्टेशन को जहां दुल्हन की तरह सजाया गया था वही बैंड बाजा सहित चल रहे कार्यक्रम का स्टेशन पहुंचे यात्रियों ने भी आनंद उठाते हुए नजर आए । ज्यादातर यात्री यह जानने के लिए उत्सुक दिखे कि आखिरकार आज स्टेशन में क्या वजह है कि बैंड बाजा सहित काफी तैयारी की गई है। ऊंचाई पर राष्ट्रध्वज को लहराया जा रहा यह तथा रंगीन लाइटों के बीच चल रहा फब्बारा यात्रियों के लिए एक अलग नजारे लेने वाला था।