नईदुनिया प्रतिनिधि, रीवा: एक युवक ने प्रेमिका पर शादी का झांसा देकर तीन साल में 25 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। युवक विवेक शुक्ला से युवती ने 25 लाख रुपये कई किश्तों में ट्रांसफर करवाए और कई मंहगे गिफ्ट भी लिए। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित युवक विवेक शुक्ला के अनुसार, तीन साल पहले एक परिचित के माध्यम से उसकी मुलाकात युवती से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में साथ जीने-मरने की कसमें खाईं।
युवती ने प्रेमिका की तरह व्यवहार करते हुए विवेक से एचडीएफसी बैंक खाते के माध्यम से 25 लाख रुपये कई किश्तों में ट्रांसफर करवाए। इसके अलावा, उसने लाखों रुपये के महंगे गिफ्ट भी प्रदेश के बड़े शहरों और दिल्ली से मंगवाए।
युवक के अनुसार, जब युवती को लगा कि युवक पूरी तरह कंगाल हो चुका है, तो उसने धीरे-धीरे दूरी बनानी शुरू कर दी। अब वह किसी अन्य युवक से शादी करने का प्रयास कर रही है। जब विवेक ने अपना पैसा वापस मांगा तो युवती ने न केवल लौटाने से इनकार कर दिया, बल्कि उसे जान से मरवाने की धमकी भी दी।
विवेक ने अमहिया थाना, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह से प्रमाण सहित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक ने नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय से मामले की जांच करवाई। प्रमाण सही पाए जाने पर युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
पुलिस को 50 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन के प्रमाण मिले हैं। पुलिस ने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जब्त कर ली है और विधिक राय लेने के बाद मामले की विवेचना जारी है।