नईदुनिया प्रतिनिधि,रीवा। रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार जीप चालक ने दो युवकों को कुचल दिया, जिससे एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक से जा रहे युवकों को कुचलते हुए जीप अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। जीप में फंसे चालक को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। बाहर आते ही मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मनगवां बस्ती निवासी अभय सिंह जीप में सवार होकर तेज रफ्तार से बैकुंठपुर मनगवां मार्ग में बुड़वा गांव से निकलते समय बाइक चला रहे दिलीप शुक्ला 40 वर्ष निवासी बुड़वा और पीछे बैठे संजय रावत 23 वर्ष निवासी रामपुर को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जीप की रफ्तार 100 किलोमीटर से अधिक थी, लिहाजा ठोकर लगने के साथ ही संजय उछलकर दूर जा गिरा, जबकि दिलीप बाईक सहित खुद बोलेरो में फंस गए।
घटना के बाद जीप चालक ने तेज रफ्तार से बाइक सहित दिलीप को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। इसके बाद बोलोरो अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया है कि दिलीप की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि संजय ने अस्पताल में दम तोड़ा है मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से जीप को सड़क के नीचे से निकलवाकर जब्त कर लिया है और वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।