Madhya Pradesh News : रीवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने विवादित बयान दिया है। शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सांसद ने कहा कि जब महिलाएं और युवतियां नशा करती हैं तो फिर शराब बिक्री करने में हर्ज ही क्या है। इसका वीडियो वायरल होने पर महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने रविवार को रीवा के कोठी कंपाउंड स्थित शिव मंदिर में थाली बजाकर सांसद के खिलाफ आक्रोश जताया।
महिला कांग्रेस की पदाधिकारी कविता पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि वायरल वीडियो में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने महिलाओं एवं युवतियों पर शराब पीने व नशीले पदार्थों का सेवन करने की बात कहते हुए महिलाओं द्वारा शराब बिक्री किए जाने का समर्थन किया है और यह महिलाओं के लिए अपमानजनक है।
महिला कांग्रेस की पदाधि्कारियों ने बताया कि रीवा सांसद ने शराब दुकानों में महिलाओं की ड्यूटी को लेकर यह विवादित बयान दिया है। महिला कांग्रेस ने कहा कि सांसद को महिलाओं से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा युवक कांग्रेस ने भी सांसद की सद्बुद्घि के लिए यज्ञ किया है।
महिलाकर्मियों की अब नहीं होती तैनाती
गौरतलब है कि बीते दिनों ठेकेदार द्वारा शराब दुकानें सरेंडर किए जाने के बाद शासन ने आबकारी व पुलिस विभाग के स्टाफ के जरिए कुछ दुकानों का संचालन शुरू किया था। इनमें कुछ महिलाकर्मी भी तैनात की गई थीं। हालांकि अब महिलाकर्मियों को शराब दुकानों पर तैनात नहीं करने का निर्देश जारी हो चुका है।
इनका कहना है
जो भी महिलाएं विरोध कर रही हैं, उन्हें समाज के बारे में मालूम नहीं है कि आज समाज किस दिशा में जा रहा है। महिलाएं-युवतियां नशा कर रही हैं। शराबखोरी बढ़ाने का काम कांग्रेस ने ही किया है और इसके लिए कांग्रेस नेताओं को माफी मांगना चाहिए।
-जनार्दन मिश्रा, सांसद रीवा