मीरजापुर, (ब्यूरो)। महाराष्ट्र से चीनी लादकर वाराणसी जा रहे ट्रक ने मीरजापुक-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 के बड़का घुमान के पास ब्रेक फेल होने पर आगे चल रही बाइक व बोलेरो में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटी व मौसेरे भाई की मौत हो गई, जबकि एक बालिका सहित आठ लोग घायल हो गए।
छह घायलों को हलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया और एक बालिका व ट्रक के खलासी को मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मृतक मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव से मीरजापुर के हलिया आ रहे थे।
हलिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव की रहने वाली कंचन उर्फ सविता पत्नी फूलचंद्र माैर्या मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में रहने वाले अपने मौसेरे भाई रामदरस मौर्या की शादी में शामिल होने के लिए अपनी दो बेटियों सीता उर्फ अनुष्का व त्रिशा मौर्या को लेकर आठ मार्च की सुबह मध्य प्रदेश गई थी। 11 मार्च को शादी में शामिल होकर शुक्रवार को अपने घर आ रही थी।
उसे छोड़ने के लिए उसका मौसरा भाई गोविंद मौर्या हलिया आ रहा था। सभी एक ही बाइक पर सवार थे। जैसे ही बाइक सवार दोपहर करीब एक बजे ड्रमंडगंज बड़का मोड़ के पास पहुंचे कि पीछे से आ रहे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और ट्रक आगे चल रहे बाइक व बोलेरो में टक्कर मारकर पलट गया।
भीषण टक्कर के कारण बोलेरो भी सड़क किनारे पलट गई, जबकि बाइक सवार गोविंद मौर्या उनकी मौसेरी बहन कंचन उर्फ सविता मौर्या, आठ वर्षीय भांजी त्रिशा मौर्या, छह वर्षीय भांजी अनुष्का उर्फ सीता दूर गिरकर घायल हो गई।
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल गोविंद मौर्या, सविता, सीता उर्फ अनुष्का व त्रिशा तथा ट्रक के खलासी ओमकार को एंबुलेंस से मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डाक्टरों ने गोविंद मौर्या, सविता व सीता उर्फ अनुष्का को मृत घोषित कर दिया, जबकि त्रिशा व खलासी ओमकार निवासी हरंगूल जिला लातूर जिला महराजगंज महाराष्ट्र को भर्ती कर लिया।
वहीं, चालक मारूति बाबूराम बेकरे लातूर मध्य प्रदेश को मामूली चोट आई है। वहीं मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ गांव के रहने वाले नरेंद्र कुमार शुक्ला अपने परिवार के साथ बोलेरो गाड़ी से मीरजापुर के गैपुरा क्षेत्र के नदिनी गांव में रहने वाली अपनी बेटी पारो पाठक के घर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए। इसमें नरेंद्र कुमार, शुक्ला, पत्नी सीता शुक्ला, पुत्री अंतिमा शुक्ला, पुत्री पायल, तथा बोलेरो चालक अतुल चतुर्वेदी घायल हो गए।