Rewa News : रीवा रेलवे स्टेशन पर रेवांचल एक्सप्रेस में आग लगने से अफरा तफरी
Rewa News : जीआरपी व आरपीएफ संशय में, तय समय पर रवाना हुई रेवांचल
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Tue, 21 Feb 2023 10:30:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Feb 2023 10:30:00 AM (IST)

Rewa News : रीवा( नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेवांचल एक्सप्रेस में आग लगने एवं धुआं उठने की घटना को लेकर अभी भी आरपीएफ और जीआरपी संशय में है। घटना हुई है या नहीं यह भी कह पाने में भी विभाग नाकाम साबित हो रहा है। हालांकि अब तक की जानकारी में आगजनी की घटना अफवाह निकली है। जीआरपी थाने के एएसआइ आरएस तोमर ने बताया कि गत सोमवार को 8.05 में गाड़ी नंबर 12186 तय समय में रवाना हुई है। वहीं मंगलवार की सुबह से रीवा रेलवे स्टेशन में आग, धुआं और भगदड़ जैसी बातों को फैलाया जा रहा है। डिप्टी एसएस से लेकर रनिंग स्टाफ से पूरी जानकारी ली है।
उक्त अफवाह के बाद जीआरपी और आरपीएफ शरारती तत्वों को खोज रही है। उस समय ड्यूटी में तैनात जीआरपी एवं रेलवे कर्मियों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जांच के निर्देश जारी
आगजनी की घटना को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव से बात की गई । उन्होंने कहा कि उक्त जानकारी संज्ञान में आई थी मामले की जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं जो भी तथ्य सामने आएंगे विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
चर्चा यह भी...
रेलवे कर्मचारियों की माने तो रेवांचल एक्सप्रेस गत सोमवार को सात बजे रीवा रेलवे स्टेशन के आउटर में खड़ी थी। इसी बीच कई यात्री जाकर जनरल बोगी में बैठ गए। किसी अज्ञात शरारती तत्व ने फायर सिस्टम की पिन से छेड़छाड़ कर दी। जिससे धुआं उठने लगा। कई लोगों ने आग की अफवाह फैला दी। इस बीच स्टेशन में भगदड़ के हालत बन गए। हालांकि किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई।