सीधी के सर्किट हाउस मामले में पीडब्ल्यूडी उपयंत्री निलंबित, मच्छरों के कारण नहीं सो पाए थे सीएम शिवराज
बस हादसे के बाद अचानक ठहरे मुख्यमंत्री सो नहीं पाए थे रातभर - कमिश्नर ने ईई व एसडीओ को भी नोटिस देकर मांगा जवाब।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 19 Feb 2021 08:29:39 PM (IST)
Updated Date: Fri, 19 Feb 2021 08:33:54 PM (IST)

सीधी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बस हादसे के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीधी प्रवास में सर्किट हाउस की अव्यवस्थाओं पर रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने शुक्रवार को उपयंत्री बाबूलाल गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कार्यपालन यंत्री (ईई) डीके सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) आरके मिश्रा और अनुविभागीय अधिकारी को नोटिस देकर 10 दिन में जवाब मांगा है।
'नईदुनिया' ने 19 फरवरी को यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी कि सर्किट हाउस में मच्छरों के कारण सीएम सो नहीं पाए थे। रीवा कमिश्नर ने नोटिस में लिखा है कि अधिकारियों को विशिष्ट अतिथि के आने की सूचना पूर्व में दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी उपयंत्री और प्रभारी सर्किट हाउस लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई थी।
सर्किट हाउस के आसपास सफाई का अभाव था। टैंक से पानी ओवरफ्लो होता रहा। कक्ष में मच्छर होने की भी शिकायत मिली है। कक्ष का रखरखाव विशिष्ट अतिथि की गरिमा के अनुरूप नहीं था, जिससे उन्हें असुविधा हुई। ऐसे में जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। उपयंत्री ने कार्य में लापरवाही बरती है। ऐसे में गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। नोटिस में लिखा है संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सिंह की तीन और मिश्रा की दो वेतनवृद्धि रोक दी जाएगी।