Rewa Bus Accident: इलाहाबाद से शहडोल जा रही बस पलटी, कई यात्री घायल
Rewa Bus Accident: हादसे की सूचना मिलते ही गुढ़ पुलिस मौके पर पहुंचीं और घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 28 Mar 2019 10:47:28 AM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Mar 2019 10:55:55 AM (IST)
रीवा। गढ़ थाना के तहत आने वाले तेंदुआ गांव के पास आज तड़के चार बजे एक बस हादसा हो गया। इलाहाबाद से शहडोल आ रही प्रयाग ट्रैवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई लोग जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही गढ़ थाना प्रभारी के साथ पुलिसबल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना खतरनाक होगा। पलटने की वजह से बस की खिड़कियां टूट गईं हैं। इतना ही नहीं सीटें भी बाहर आ गई हैं। ड्राइवर के सामने वाला कांच बुरी तरह टूट गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।
![naidunia_image]()