रीवा। नईदुनिया प्रतिनिधि
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों में अंतराल रखने एवं बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकने के उद्देश्य से अंतरा योजना शुरू करने जा रही है। जिसका शुभारंभ 15 अगस्त को होने जा रहा है। अंतरा योजना के अंतर्गत महिला को गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सलाह पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गायनिक विशेषज्ञ की देखरेख में महिलाओं को अंतरा नामक इंजेक्शन लगाया जाएगा। जिसके बाद महिलाएं 5 वर्ष के लिए अनचाहे गर्भ से छुटकारा पा सकेंगी। प्रयोग के तौर पर अंतरा नामक इंजेक्शन का आवंटन संभाग स्तर पर किया जा चुका है और 15 अगस्त से यह प्रयोग के तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल में लगाए जाएंगे।
जेडी स्वास्थ्य मप्र ने प्रदेश के संभागवार स्वास्थ्य विभाग को लगभग 7720 इंजेक्शन का वितरण पहली किश्त में कर रहा है और यह योजना शुरू होने के बाद उपलब्ध कराए गए इंजेक्शन प्रदेश के सभी जिले के स्वास्थ्य विभागों में लगाने की व्यवस्था भी बनाई जा रही है।
5 वर्ष की गारंटी
सीएमएचओ डा. एसके त्रिपाठी की माने तो उक्त इंजेक्शन का प्रयोग करने के बाद महिलाएं 5 वर्ष तक गर्भवती नहीं हो सकेंगी। अगर यह प्रयोग फेल हुआ तो परिवार कल्याण विभाग के द्वारा योजना के तहत संबंधित को 25 हजार रुपए हर्जाना देने का भी प्रावधान रखा गया है। शासन की मंशानुसार अंतरा को पूरी तरह से जिले के लोगों को लाभ मिल सके। इसके लिए विभागीय स्तर पर भी तैयार शुरू कर दी गई है। जेडी स्वास्थ्य मप्र के पत्र आने के बाद और इंक्जेशन की उपलब्धता के हिसाब से पहले चरण में 870 इंजेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं और प्रयोग के तौर पर इंजेक्शन को महिला के परामर्श पर विशेषज्ञ न सिर्फ स्वयं लगाएंगे बल्कि उनकी निगरानी में यह इंजेक्शन लगाया जाएगा।
दिया जाएगा प्रशिक्षण
अंतरा पूरी तरह से सफल हो सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की मंशानुसार स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और मैदानी स्तर में काम करने वाले कर्मचारियों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंगलवार को पत्र आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके अंतरा को लेकर न सिर्फ चर्चा की है बल्कि इसे पूरी तरह से व्यवस्था बनाने और योजना को अमली जामा पहनाने के लिए कार्य योजना भी बनाई है।
संभागवार वितरित किए गए इंजेक्शन
संभाग- इंजेक्शन संख्या
जबलपुर-1800
इंदौर-900
सागर-1350
रीवा-870
ग्वालियर-1440
भोपाल-360
उज्जैन-1000
कुल -7720
..........
अंतरा का शुभारंभ 15 अगस्त को किया जाएगा। परिवार नियोजन एवं अनचाहे गर्भ को देखते हुए यह व्यवस्था शासन द्वारा बनाई जा रही है। मैं अभी इसी संबंध में मीटिंग भी कर रहा हूं।
-डॉ. एसके त्रिपाठी, सीएमएचओ