रीवा। नईदुनिया न्यूज
कोरोना संकट बढ़ने के साथ इस संकट से मुकाबला करने के लिए प्रशासन को हर ओर से सहायता मिल रही है। जिले के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, व्यापारी, तथा गणमान्य नागरिक कोरोना से बचाव एवं उपचार के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस क्रम में गोस्वामी एक्सरे पैथालॉजी एवं सोनोग्राफी सेंटर के संचालक डॉ. अभिषेक गोस्वामी ने एक लाख एक हजार रुपये की राशि प्रदान की है। उन्होंने जिला रेडक्रास समिति के नाम एक लाख एक हजार रुपये का चेक नायब तहसीलदार हुजूर यतीश शुक्ला को प्रदान किया। जिला रेडक्रास समिति की ओर से गोस्वामी को इस सहयोग के लिये हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
संजय गांधी हास्पिटल में 30 दिनों में 210 से 773 हुए ऑक्सी तथा आइसीयू बेड
कोरोना से उपचार के लिए है 1033 बिस्तरों की व्यवस्था
रीवा। नईदुनिया न्यूज
जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए भी उचित व्यवस्था की जा रही है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ गंभीर रोगियों के उपचार के लिए व्यवस्थाओं में भी तेजी से वृद्धि की गई। संजय गांधी हास्पिटल रीवा में अप्रैल के प्रथम सप्ताह में 210 आईसीयू, एचडीयू तथा ऑक्सीजन सप्लाई बेड एवं 14 वेंटिलेटर उपलब्ध थे। इस हास्पिटल में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के विशेष प्रयासों से केवल 30 दिनों में कुल 1033 बेड उपचार के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इनमें 773 ऑक्सीजन सप्लाई एवं आईसीयू, एचडीयू बेड की व्यवस्था की गई। साथ ही 72 वेंटिलेटर आईसीयू बेडों की भी व्यवस्था की गई। जिनमें गंभीर रोगियों का उपचार किया जा रहा है। होम आईसोलेशन में उपचार करा रहे कम संक्रमित व्यक्तियों को जिला स्तरीय कोविड कमाण्ड सेंटर से उपचार के संबंध में प्रतिदिन सलाह दी जा रही है। साथ ही कम संक्रमित रोगियों के लिए 400 बेड का कोविड सेंटर शुरू किया गया है। जिले में 4 अन्य कोविड सेंटर शुरू किए जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिले में 260 बिना ऑक्सीजन वाले आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं। अस्पताल में 458 ऑक्सीजनयुक्त आइसोलेशन बेड तथा 315 आईसीयू तथा एचडीयू बेड उपलब्ध हैं। इसके साथ-साथ कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन सप्लाई बेडों तथा आईसीयू बेडों की व्यवस्था की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संजय गांधी हास्पिटल में उपलब्ध 260 बिना ऑक्सीजन वाले आइसोलेशन बेड में 54 रोगी उपचार करा रहे हैं तथा 206 बेड उपलब्ध हैं। जिले में 10 मई की स्थिति में ऑक्सीजन युक्त 458 बेड में 377 पर रोगियों का उपचार किया जा रहा है। इनमें 81 बेड खाली हैं। हास्पिटल के 315 आईसीयू तथा एचडीयू बेड पूरी तरह से भरे हुये हैं। इस वार्ड में कोई भी बेड खाली नहय है। संजय गांधी हास्पिटल में 72 वेंटिलेटर बेड हैं। इनमें से 60 पर गंभीर रोगियों का उपचार किया जा रहा है। 12 बेड अभी रिक्त हैं। संजय गांधी हास्पिटल तथा सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में पर्याप्त मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन भण्डारित है। नये आक्सीजन प्लांट तथा ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनों से भी अतिरिक्त ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था कर दी गई है। कोरोना के उपचार के लिये दवायें तथा अन्य उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।