रीवा।नईदुनिया प्रतिनिधि
जिले के गढ़ थाना अंतर्गत आदिवासी बस्ती में एक युवक को अपराधियों ने पीठ पर चाकू घोंप कर सनसनी फैला दी है। सूत्रों की मानें तो राह चलते वारदात के बाद पीड़ित के स्वजन ने डायल 100 सहित थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घायल युवक को लेकर गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची थी। लेकिन पीठ की हड्डी में फंसा चाकू नहीं निकल पाया। ऐसे में तुरंत संजय गांधी स्मृति हास्पिटल रेफर कर दिया है। गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आरके गायकवाड़ ने बताया कि सोमवार की रात 9 बजे राजकुमार रावत पुत्र बाबूलाल रावत निवासी आदिवासी बस्ती अपने घर के सामने बैठा था। तभी एक बाइक में सवार बाबू सिंह सहित उसके दो दोस्त नशे की हालत में बस्ती से फर्राटे मारते हुए जा रहे थे। मानवता दिखाते हुए राजकुमार ने आराम से बाइक चलाने को कहा। इसी बात से आरोपित खुन्नस खा गए। बाइक रोककर अपने भाई को फोन कर दिया।
चाकू से किया हमला : पुलिस की मानें तो पीड़ित राजकुमार के घर से कुछ दूरी पर आरोपितों का मोहल्ला है। ऐसे में भाई के बुलाने पर आरोपित पवन सिंह पुत्र लल्लू सिंह निवासी गढ़ चाकू लेकर पहुंचा। उसने बिना कुछ बात सुने, बाइक से उतरा और राजकुमार के पीठ पर घोंप दिया।बताया गया है कि चाकू तो घुसा, लेकिन काफी प्रयास के बाद नहीं निकला। जिससे आरोपित वारदात को अंजाम दे कर भाग गए। इधर ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दे दी। थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
नहीं निकाला जा सका चाकू : पीठ में घुसा चाकू के साथ घायल को लेकर पुलिस तुरंत गंगेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी। लेकिन रात में सर्जरी के चिकित्सक न होने के वजह से रीवा एसजीएमएच रेफर कर दिया गया। जहां रात में करीब 12 बजे चाकू निकालते हुए पीठ की सर्जरी की गई है। बताया गया है कि युवक की हालत अब सामान्य है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।