पिता के श्राद्ध में मेहमानों को बुलाया, अचानक घर से निकला और ट्रेन के सामने कूद गया
युवक के जरुआखेड़ा के झंडापुरा में स्थित मकान पर मंगलवार को उसके पिता का श्राद्ध का कार्यक्रम था। इसमें युवक ने सभी परिचितों को आमंत्रित किया था, लेकिन वह बिना बताए ही अपने घर से कहीं निकल गया था। युवक ने इतना बड़ा निर्णय क्यों लिया, इसका कारण अभी अज्ञात है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शव को पीएम के लिए सागर भेजा जाएगा।
Publish Date: Tue, 24 Sep 2024 09:31:30 PM (IST)
Updated Date: Tue, 24 Sep 2024 09:37:14 PM (IST)
मृतक अंकित मुड़ोतिया।HighLights
- ट्रेन के सामने युवक के कूदने से मची सनसनी।
- आसपास के सैकड़ों लोग स्टेशन पर पहुंच गए।
- आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
नवदुनिया प्रतिनिधि, सागर। बीना-कटनी रेलखंड पर स्थित जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े एक युवक ने स्टेशन से गुजर रही गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
जरुआखेड़ा स्टेशन मास्टर एसके सिंह ने बताया कि मंगलवार को गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन जब स्टेशन से थ्रो निकल रही थी, तभी प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़े एक अज्ञात युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के समय युवक किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी।
ट्रेन के सामने युवक के कूदने की सूचना लगते ही आसपास के सैकड़ों लोग स्टेशन पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त अंकित पिता रासबिहारी मुड़ोतिया उम्र 30 वर्ष हाल निवासी जरुआखेड़ा स्थाई पता हनोता परिक्षत जो जरुआखेडा में ही किसी मेडिकल स्टोर पर काम करता था।