Agniveer Bharti 2025: सेना में भर्ती का पहला चरण शुरू, MP के हजारों युवा हुए शामिल, यहां देखें पूरा टाइमटेबल
Agniveer Bharti 2025: भारतीय सेना में शामिल होने का सपना लेकर सागर जिले के सैकड़ों युवा शिवपुरी पहुंचे, जहां अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन हो रहा है। इस रैली में भाग लेने के लिए सागर के 570 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे।
Publish Date: Tue, 05 Aug 2025 11:42:11 AM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Aug 2025 12:05:47 PM (IST)
Agniveer Bharti 2025: अग्निवीर बनने की दौड़ में सागर के 434 युवा उतरे मैदान में।नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी। भारतीय सेना में शामिल होने का सपना लेकर सागर जिले के सैकड़ों युवा शिवपुरी पहुंचे, जहां अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन हो रहा है। इस रैली में भाग लेने के लिए सागर के 570 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 434 युवाओं ने मैदान में उपस्थित होकर अपनी किस्मत आजमाई। हालांकि, कड़ी परीक्षा के बाद सिर्फ 201 अभ्यर्थी ही दौड़ में सफल हो सके।
सेना में भर्ती की इस प्रक्रिया का यह पहला चरण है, जिसमें युवाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) में अपनी काबिलियत साबित करनी होती है। दौड़ में सफल रहे 201 युवाओं को अब अगले चरण में शारीरिक प्रवीणता, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षण (Medical Test) से गुजरना होगा।
शिवपुरी में आयोजित इस भर्ती रैली में सिर्फ सागर ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के दस जिलों के कुल 10,114 युवा हिस्सा ले रहे हैं। यह सभी युवा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) में सफल होकर अग्निवीर बनने का सपना लिए मैदान में उतर रहे हैं।
रैली का शेड्यूल इस प्रकार है-
- 6 अगस्त: टीकमगढ़ और भिंड के 853 युवा
- 7 अगस्त: भिंड और मुरैना के 860 युवा
- 8 अगस्त: दतिया और मुरैना के 865 युवा
- 9 अगस्त: निवाड़ी और मुरैना के 875 युवा
- 10 अगस्त: श्योपुर और मुरैना के 862 युवा
- 11 अगस्त: ग्वालियर और मुरैना के 893 युवा
- 12 अगस्त: शिवपुरी से 700 और मुरैना से क्लर्क/स्टोरकीपर ट्रेड के 225 युवा
- 13 अगस्त: मुरैना से क्लर्क/स्टोरकीपर ट्रेड के 310 व सभी जिलों से ट्रेडमैन के 639 अभ्यर्थी
- 14 अगस्त: तकनीकी श्रेणी के 971 अभ्यर्थी (मुरैना को छोड़कर सभी जिलों से)
- 15 अगस्त: टेक्निकल ट्रेड के 749 अभ्यर्थियों की परीक्षा के साथ रैली का समापन होगा।