सागर(नवदुनिया प्रतिनिधि)।
संभाग के दो केन्द्रीय मंत्री, तीन केबिनेट मंत्री भाजपा सरकार के जिन क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी उपेक्षा किए जाने पर निराशा व्यक्त कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शिवसेना के उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि जिले की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका चिलचिलाती धूप में धरना दे रही हैं, लेकिन इन मंत्रियों द्वारा उनकी कोई सुध नहीं ली है। इन मंत्रियों को महिलाओं की पीढ़ा दिखाई नहीं देती। मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं की थी उन घोषणाओं पर कब तक अमल होगा यह इन मंत्रियों को सार्वजनिक करना चाहिए। अन्यथा घर के चूले तक पकड़ रखने वाली आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका बहनें इन्हें अगले चुनाव में अपना एहसास करा देगी। संघ की अध्यक्ष लीला शर्मा ने कहा कि नौ दुर्गा का पर्व अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन इन दिनों में किसी भी जनप्रतिनिधि ने निर्जला वृत कर हड़ताल पर बैठी आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका बहिनों की सुध तक नहीं ली न ही इनकी समस्याओं को हल करने की कोई पहल की। श्रीमती शर्मा ने कहा कि अष्टमी एवं नवमी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका बहिनें सुंदरकांड के साथ रात्रि जागरण कर मातारानी से अपनी मांगों को पूरा करने की कामना करेगी। शिवसेना संगठन प्रमुख हेमराज आलू ने कहा कि 34 दिनों से शिवसेना संगठन के कार्यकर्ता आंगनबाड़ी बहिनों की हडताल का समर्थन व सुरक्षा कर रहे है। हड़ताल में निधि चौरसिया, निशा परमार, नेहा कुशवाहा, मीना रैकवार, वंदना सूर्यवंशी, कविता कोरी, कमला पटैल, शहनाज वानों, शहनाज खान, मनीषा चढार, बबीता अहिरवार, आरती तिवारी, शांति चौबे, सीमा सैनी, भारती तिवारी, दुर्गा पाण्डेय उपस्थित थी।