सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे स्वतंत्रता कप 2022 में रविवार को तैराकी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें आर्मी पब्लिक स्कूल के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा बना लिया। वहीं अंडर-19 बालक 50 मीटर फ्री स्टाइल में अनिकेत सेन आर्मी पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण, रोहित प्रधान सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल रजत व डी कार्तिक दिल्ली पब्लिक स्कूल ने कांस्य पदक जीता। अंडर-19 बालक 100 मीटर फ्री स्टाइल में अनंतराज पारस विद्या विहार ने स्वण्र, अमन कुमार आर्मी पब्लिक स्कूल ने रजत व दीपक संजय मुंडे आर्मी पब्लिक स्कूल ने कांस्य पदक जीता। अंडर-19 बालक 25 मीटर बैक स्ट्रोक
अमन कुमार आर्मी पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण, आकर्ष जैन दिल्ली पब्लिक स्कूल ने रजक, पुरंजय दीक्षित ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल ने कांस्य। अंडर-19 बालक 50 मीटर बैक स्ट्रोक में अनिकेत सेम आर्मी पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण, अनंत राज पारस विद्या विहार ने रजत, रोनित प्रधान सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल कांस्य पदक जीता। अंडर-19 बालिका वर्ग 25 मीटर फ्री स्टाइल में वैष्णवी शर्मा आर्मी पब्लिक स्कूल स्वर्ण, हिरल दुबे सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल ने रजत, मनुश्री सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल ने कांस्य, अंडर-14 बालिका वर्ग 25 मीटर फ्री स्टाइल में पलक वर्मा ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल ने स्वर्ण, रितिका विश्वास आर्मी पब्लिक स्कूल ने रजत, अंशिका कुमारी आर्मी पब्लिक स्कूल ने कांस्य, अंडर-14 बालक वर्ग 25 मीटर फ्री स्टाइल में पुष्कर पटेल ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल ने स्वर्ण, आर्यन सिंह राज ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल ने रजत, विहान सिंह राज ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल ने कांस्य, अंडर-14 बालक वर्ग 50 मीटर फ्री स्टाइल में गौरव कुमार आर्मी पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण, हर्षवर्धन राजपूत ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल ने रजत, गौरव गोला आर्मी पब्लिक स्कूल ने कांस्य पदक जीता। वहीं अंडर-14 बालक वर्ग 25 मीटर बैक स्ट्रोक में गौरव कुमार आर्मी पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण, पुष्कर पटेल ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल ने रजत, गौरव गोला आर्मी पब्लिक स्कूल ने कांस्य पदक जीते। फुटबाल का पहला सेमीफाइनल पारस विद्या विहार व सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल व दूसरा सेमीफाइनल ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल व आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच खेले जाएंगे। वहीं सोमवार को 10 मीटर रायफल शूटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें 12 विभिन्ना आयुवर्ग के बालक, बालिका प्रतिभागी प्रतिभागिता करेंगे।
तैराकी में कुल
- आर्मी पब्लिक स्कूल ने 6 स्वर्ण, 2 रजत एवं 4 कांस्य
- ग्रेट मैन इंटरनेशनल स्कूल ने 2 स्वर्ण, 3 रजत एवं 2 कांस्य
- पारस विद्या विहार ने 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक प्राप्त किया।