Bina News: आरपीएफ की वर्दी पहनकर ट्रेन में सफर कर रहा था युवक, जीआरपी ने किया गिरफ्तार
डॉ आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस में मां व दो बहनों संग सफर कर रहा था युवक। आरपीएफ जवानों ने पकड़कर बीना में जीआरपी को सौंपा।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 01 Sep 2021 09:29:56 AM (IST)
Updated Date: Wed, 01 Sep 2021 09:29:56 AM (IST)

बीना, नवदुनिया प्रतिनिधि। आरपीएफ की वर्दी पहनकर ट्रेनों में सफर करना एक युवक को महंगा पड़ गया। आरपीएफ की स्क्वार्डिंग टीम ने फर्जी आरक्षक को पकड़कर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है। वह ट्रेन क्रमांक 04115 डॉ आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस से अपनी मां और दो बहनों के साथ सफर कर रहा था। जीआरपी ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
आरपीएफ एसओ विपिन कुमार ने बताया कि डॉ. आंबेडकर नगर से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 04115 में प्रधान आरक्षक अशोक रघुवंशी और आरक्षक बीएस परमार स्क्वार्डिंग कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन के डी-5 कोच में आरपीएफ की वर्दी में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। उन्होंने पूछताछ की तो युवक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके चलते आरपीएफ स्टाफ ने उसे अपनी अभिरक्षा में लेकर आरपीएफ पोस्ट बीना को इसकी सूचना दी। ट्रेन के बीना स्टेशन पर पहुंचने पर उपनिरीक्षक विजय सिंह मीणा एवं महिला आरक्षक प्रतिमा दमाडे ने ट्रेन को अटेंड किया। वर्दी पहने संदिग्ध युवक और उसके साथ यात्रा कर रही मां सहित दो बहनों को भी आरपीएफ थाना लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम अभय पिता मुकेश मौर्य (22) बताया। पकड़ा गया आरोपित 149 भंवरासाला इंदौर का रहने वाला है। उसने बताया कि ट्रेनों में बिना टिकट सफर करने के लिए उसने यह तरीका अपनाया था। इंदौर में भावेश टेलर से वर्दी बनवाई थी। वर्दी का दुरुपयोग कर वह पहले भी ट्रेन में सफर कर चुका है। इस बार वह मां और दो बहनों को बिना टिकट अपने मामा के घर प्रयागराज लेकर जा रहा था। पूछताछ के बाद आरपीएफ ने आरोपित को जीआरपी को सुपुर्द कर दिया है। जीआरपी ने आरोपित के खिलाफ आइपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।