भाजपा विधायक की बेटी के साथ भतीजे ने की गालीगलौज, घर में घुसकर धमकाया, प्रकरण दर्ज
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपित ने अपने बेटे के साथ आकर उसके साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज की और गला दबाने की भी कोशिश की। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
Publish Date: Fri, 29 Nov 2024 12:32:41 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Nov 2024 12:32:41 PM (IST)
घर में घुसकर दुर्व्यवहार - प्रतीकात्मक चित्र (इनसेट - पीड़िता प्रियंका पटैरिया)HighLights
- जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि हैं आरोपित विनीत पटैरिया।
- विधायक पिता के साथ पहुंचकर पीड़िता ने की शिकायत।
नवदुनिया प्रतिनिधि, सागर। देवरी से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया की पुत्री ने अपने चचेरे भाई पर गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत करने के लिए गुरुवार को बेटी प्रियंका के साथ उनके विधायक पिता बृजबिहारी पटैरिया भी देवरी एसडीओपी कार्यालय पहुंचे।
गौरझामर पुलिस ने शिकायत के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष देवरी के प्रतिनिधि विनीत पटैरिया व उनके बेटे कुशाल पर मामला दर्ज कर लिया। इसके साथ ही विधायक और उनके परिवार में उत्पन्न कलह सड़क पर आ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि भाजपा विधायक बृज बिहारी पटैरिया की बहू अनीता जनपद अध्यक्ष है और विनीत उसके पति हैं।
पीड़िता का आरोप, जान से मारने की दी धमकी
विधायक बृज बिहारी की पुत्री ने प्रियंका अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 9:00 बजे मैंअपने पैतृक निवार बिजोरा में थी। उसी समय चचेरे भाई विनीत पटैरिया और उनका बेटा कुशाल मेरे घर आए और दुर्व्यवहार, गालीगलौज करने लगे। मैं घर से बाहर निकली तो उन्होंने मेरा गला पकड़कर दबाने की कोशिश की। प्रियंका के मुताबिक आरोपित विनीत ने चीखते हुए मुझसे कहा कि आप जो इतना क्षेत्र के कार्यक्रमों में जा रही हो, दिखना मत, वरना जान से मार देंगे। घर में काम करने वाले जब बीच-बचाव करने आए तो आरोपित ने लकड़ी के पिलर पर मेरा सिर दे मारा।
जनता के बीच सक्रियता से खुन्नस
प्रियंका ने कहा कि मेरे पिता (विधायक बृजबिहारी पटेरिया) पूरे समय क्षेत्र में नहीं रहते। उनका भोपाल आना-जाना लगा रहता है। जब वह क्षेत्र में नहीं रहते तो मैं विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच जाती हूं। ताकि लोगों उनकी कमी महसूस न हो। जनता के बीच मेरी सक्रियता से शायद आरोपित घबरा गए और कदाचित इसी कारण उन्होंने मुझ पर हमला किया।
विधायक बोले- बेटी से हुआ दुर्व्यवहार
पुलिस ने शिकायत विनीत पटैरिया और कुशल पटेरिया पर बीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विधायक बृज बिहारी पटैरिया का कहना है कि मेरी बेटी के साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार, अभद्रता की है इसलिए वह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने आए हैं। इस मामले में विनीत पटैरिया से उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।