बीना (नवदुनिया न्यूज)। शास्त्रों, पुराणों में जीवन दान को श्रेष्ठ दान माना गया है। जीवनदान के लिए वर्तमान परिस्थितियों में रक्तदान महत्वपूर्ण है। आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने में मदद कर सकता है। ऐसे ही एक सार्थक उद्देश्य को लेकर दमोह पथरिया के निवासी डॉ वीरेंद्र ठाकुर बीना में रक्त क्रांति शिविरों की श्रृंखला चला रहे हैं।
सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉ वीरेंद्र ठाकुर लंबे समय से बीना अस्पताल में काम कर रहे हैं। अस्पताल में रक्त आपूर्ति के लिए ब्लड स्टोरेज सेंटर है। जहां सागर ब्लड बैंक से रक्त पहुंचाया जाता है। कई बार सागर जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी होने पर बीना अस्पताल को रक्तापूर्ति नहीं हो पाती थी। कार्य के दौरान डॉ ठाकुर ने कई जरूरतमंदों को परेशान होते देखा। रक्तदान को लेकर लोगों की भ्रांतियों को जाना। तब महसूस किया कि रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की आवश्यकता है। जन जागृति की आवश्यकता है। तब डॉ. वीरेंद्र ठाकुर ने रक्त क्रांति के नाम से रक्तदान शिविर लगाना शुरू किया। शिविर में शामिल होने वाले, सहयोग करने वालों को डॉ ठाकुर ने सम्मानित किया और प्रोत्साहित भी किया। स्थानीय प्रशासन से लेकर समाजसेवी संगठनों, युवाओं, राजनेताओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। आज स्थिति यह है कि हर माह की पहली तारीख को अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया जाता है और शिविर में रक्तदान करने के अलावा सहयोग करने वालों को सम्मानित भी किया जाता है।
तीन साल पहले शुरू हुए शिविर
डॉ ठाकुर ने बताया कि रक्त की कमी को दूर करने का एक ही तरीका है वह है रक्तदान। इसके लिए हमने पहला शिविर 1 जून 2018 को लगाया था। उसके बाद से अनवरत क्रम जारी है। बीच में कुछ कारणों से गैप हुए हैं, लेकिन लोगों का सहयोग लगातार मिलता रहा है।
16 यूनिट हुआ रक्तदान
गुरूवार अप्रैल महीने की पहली तारीख को आयोजित रक्तदान शिविर में 16 युवाओं, रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। डॉ ठाकुर ने बताया कि सभी को सम्मानित कर रक्त जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक पहुंचाया गया है। रक्त क्रांति के नाम से अब तक 29 शिविर लगाकर 931 यूनिट रक्तदान कराया जा चुका है।