सागर(नवदुनिया प्रतिनिधि)। स्थानीय चुनाव पूरी पारदर्शिता एवं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संपन्ना कराएं। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने स्तरीय मास्टर ट्रेनर की प्रथम प्रशिक्षण के अवसर पर समस्त मास्टर ट्रेनर को दिए। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय निर्वाचन 2022 के लिए ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रथम प्रशिक्षण अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अक्षरशः पालन करते हुए संपन्ना कराएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए जाने वाले समस्त निर्देशों का अक्षर का अध्ययन करें एवं उनका पालन करते हुए पूरी ईमानदारी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्ना कराएं। उन्होंने कहा कि नगरी निकाय ईवीएम मशीन के द्वारा संपन्ना होना है एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से संपन्ना होंगी। इसके लिए अभी से सभी लोग तैयार रहें एवं दिए जा रहे प्रशिक्षण का अक्षरशः पालन करें।
मतदान व मतगणना प्रक्रिया की दी जानकारी
ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण में विभिन्ना सत्रों के आयोजन किया गया, जिसमें मास्टर ट्रेनर द्वारा अलग-अलग विषयों पर विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी द्वारा विभिन्ना परिपत्रों को तैयार करने के बारे में एवं ईवीएम मशीन में लगने वाली विभिन्ना टैग सील के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में प्रायोगिक रूप से ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण भी कराया गया। प्रक्षिक्षण के आखिरी चरण में सभी मास्टर ट्रेनर ने हैंड्स आन प्रैक्टिस में ईवीएम के संचालन को समझा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, डा. वायपी सिंह, डा. जीएस रोहित, डा. अमर जैन, मनोज अग्रवाल, शैलेंद्र जैन, रमाकांत मिश्रा, आनंद मंगल बोहरे, बीजू थामस, मनीष सक्सेना सहित समस्त विकासखंड के मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।