बीना (नवदुनिया न्यूज)। गुना-बीना रेलवे ट्रैक पर बीना-कंजिया रेलवे स्टेशन के बीच बनकर तैयार हो चुकी 19.9 किलोमीटर दूसरी रेलवे लाइन का गुरुवार को सीआरएस (रेल संरक्षा आयुक्त) मनोज अरोरा ने निरीक्षण किया गया। इसके अलावा महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशन पर तैयार किए उद्यान, रेस्ट रूम एवं रनिंग रूम क्रू रेस्ट रूम का उद्धघाटन कर निरीक्षण किया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सीआरएस स्पेशल ट्रेन से सुबह बीना स्टेशन पहुंचे। वह बिंडो निरीक्षण करते हुए कंजिया स्टेशन पहुंचे। कंजिया रेलवे स्टेशन से ट्राली में सवार होकर उन्होंने निरीक्षण शुरू किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हालही में बनकर तैतार हुई 19.9 किलोमीटर रेलवे लाइन की सुरक्षा मानको का जायजा लिया। इसके अलावा बीना-कंजिया स्टेशन के बीच बनाए गए 1 बड़े पुलिस, 13 छोटे पुल एवं दो अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेमरखेड़ी व महादेवखेड़ी स्टेशन का भी निरिक्षण किया। महादेवखेड़ी स्टेशन पर नव निर्मित उद्यान, टूल सह रेस्ट रूम एवं रनिंग क्रू रेस्ट रूम का उद्घाटन किया। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओएचई लाइन, संबंधित उपकरणों तथा सिग्नलिंग व्यवस्था का जायजा लिया। कार्य की गुणवत्ता पर रेल संरक्षा आयुक्त ने संतुष्टि व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रेल संरक्षा आयुक्त को इसी सेक्शनस में मौजूद 4 लेवल क्रासिंग्स का दोहरीकरण रेल लाइन के लिए किए गए विस्तार के बारे में बताया। महादेवखेड़ी व सेमरखेड़ी में पर्यावरण संरक्षण एवं सुंदरीकरण करण के लिए सुंदर उद्यान विकसित करने के साथ-साथ तैयार किए गए नए प्लेटफार्म के बारे में अलगत कराया गया।
सीआरएस स्पेशल से किया जाएगा ट्रायल
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के बाद तैयार की गई दूसरी रेलवे लाइन पर पर रेल संरक्षा आयुुक्त, सीआरएस स्पेशल से ट्रायल करेंगे। ट्रायल सफल होने पर ट्रेनों की आवाजाही के लिए हरी झंडी देंगे। निरीक्षण के दौरान जीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) वीके अग्रवाल, सीएसई श्याम वर्मा, सीजीई अजय गुप्ता, सीईडीई दीपक ग्रेवाल, भोपाल मंडल से वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर गौरव मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक विवेक कुमार, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर दिनेश कलामे, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर डीके मीना तथा आरवीएनएल से कार्यकारी निदेशक बीएन सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक डीके पांडेय, महाप्रबन्धक (संकेत एवं दूर संचार) आनंद गोल्हानी, महाप्रबंधक (विद्युत) योगेंद्र बघेल उपस्थित थे।